'पास होना है तो संबंध बनाओ...' कहने वाला RTU का प्रोफेसर गिरफ्तार

Kota Rajasthan News: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में छात्राओं से सेक्सुअल फेवर की मांग करने के आरोप में पुलिस ने प्रोफेसर गिरीश परमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से लंबी पूछताछ की है. इस घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने प्रोफेसर गिरीश परमार को बर्खास्त करने की मांग की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर, आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार सांकेतिक तस्वीर, आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार

संजय वर्मा

  • कोटा,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) में फेल करने की धमकी देकर स्टूडेंट पर संबंध बनाने का दबाव डालने के मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बिचौलिए छात्र अर्पित अग्रवाल को भी धर दबोचा है. आरोपी प्रोफेसर से पुलिस ने पूछताछ की और कोर्ट में छात्रा के बयान भी करवाए गए. 

इस मामले में थानाधिकारी ने बताया कि कॉलेज की छात्रा ने मंगलवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रोफेसर गिरीश परीक्षा में पास करने के नाम पर संबंध बनाने का दबाव बनाता है. आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. केस की जांच डीएसपी अमर सिंह कर रहे हैं. 

Advertisement

आरोपी कहता है 'देख लूंगा कैसे पास होती है'

प्रोफेसर परमार और अर्पित की बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है. इसमें स्टूडेंट्स को लेकर दोनों अभद्र बातचीत कर रहे हैं. इसमें आरोपी कहता है कि देख लूंगा कैसे पास होती है. ऑडियो में दूसरी छात्राओं के नाम भी ले रहा है. इस बातचीत पर हंगामा हुआ और तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई गई है.

एक और छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाए आरोप

इसी बीच बुधवार को एक और छात्रा ने आरोप लगाया और पुलिस के पास पहुंची. उसने पुलिस से कहा, "प्रोफेसर परमार ने छात्र के जरिए उस पर भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. बिचौलिए छात्र और एक छात्रा ने फेल करने की धमकी दी थी. उसके बाद छात्र उसे परमार की कार में बैठाने लगा और बोला कि परमार सर ने कहा है कि उनके पास ले जाने के लिए राजी करूं. वो संबंध बनाना चाहते हैं. उसने मुझे कार में रखीं मेरी एग्जाम की कॉपियां भी दिखाईं. मुझे धमकाया कि 8 साल में भी डिग्री पूरी नहीं कर पाऊंगी".

Advertisement

यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों में रोष

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों में रोष है. छात्रों ने प्रोफेसर गिरीश परमार को बर्खास्त करने की मांग की है. ABVP के पदाधिकारियों ने सीआई से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement