राजस्थान के कोटा में एक सड़क हादसे का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मार दी और फिर उसे डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए आगे ले गई.
गनीमत ये रही कि इस हादसे में बाइक सवारों की जान बाल-बाल बच गई. ये सड़क दुर्घटना गुमानपुरा थाना क्षेत्र में कोटड़ी पुलिया पर हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो युवक दूर जा कर गिर गए.
टक्कर लगने के बाद कार के नीचे फंसी बाइक को चालक कोटड़ी चौराहे से जेडीबी कॉलेज के सामने तक घसीटता हुआ ले गया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसको रोकने की कई बार कोशिश की गई लेकिन चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाया. एक अधिकारी ने बताया कि कार के आगे भारत सरकार की नंबर प्लेट भी लगी हुई थी.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत
इस घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि कार चालक बाइक को घसीटते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर जेल रोड तक ले गया. राहगीरों ने बहुत कोशिशों के बाद कार को रोका. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर थाने ले आई.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, SUV और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत, 6 घायल
बूंदी का रहने वाला था आरोपी कार ड्राइवर
एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि कार को बूंदी जिला का रहने वाला शख्स चला रहा था. पूछताछ में कार चालक ने बताया कि कोटड़ी सर्किल पर उसने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद डर के कारण वो कार को तेज रफ्तार लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. उसे पता नहीं चला कि कार के आगे बाइक फंसी हुई है. वहीं बाइक सवार भी आरोपी के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चेतन गुर्जर