'चलो, भागो, हटो...यही मेरा भाषण है', गुस्साए मंत्री जी का वीडियो वायरल, चुनावी सभा में भीड़ न जुटने पर छोड़ दिया मंच

Lok Sabha Election 2024: कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा मंडल पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा, 'शर्म आनी चाहिए तुमको, ऐसी सभा करने के लिए...' इसके बाद भी बात नहीं बनी तो गुस्साए मंत्री ने मंच से नीचे उतरते हुए कहा -'चलो अपने-अपने घर, यही मेरा भाषण है, चलो...भागो...हटो'

Advertisement
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के वायारल वीडियो का फुटेज. मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के वायारल वीडियो का फुटेज.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बाबा किरोड़ी चुनावी सभा में भीड़ नहीं जुटने से इतने बौखला गए कि गुस्से में छोड़कर निकल लिए. मंच से उतने के बाद मंत्री जी की कार्यकर्ताओं से 'तू-तू -मैं-मैं' भी हुई और कुछ कार्यकर्ता तो मंत्री से उलझ भी गए. 

वायरल वीडियो सोमवार शाम करीब 5 बजे का है. राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बस्सी के खोरी बालाजी मंदिर के पास दौसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. लेकिन सभा में भीड़ नहीं जुटने से मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा खफा हो गए.

Advertisement

मीणा ने भाजपा मंडल पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा, 'शर्म आनी चाहिए तुमको, ऐसी सभा करने के लिए...' इसके बाद भी बात नहीं बनी तो गुस्साए मंत्री ने मंच से नीचे उतरते हुए कहा -'चलो अपने-अपने घर, यही मेरा भाषण है, चलो...भागो...हटो.' देखें Video:- 

स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, बीते विधानसभा चुनाव में ईमानदार व्यक्ति को हराकर, मेरी इज्जत नहीं रखी तो अब क्या रखोगे? पीएम मोदी जी को फोन कर बोल देता हूं कि बस्सी के लोग तो बिल्कुल पागल हो गए हैं. इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल गुस्साए हो गए और मंच से उतर गाड़ी में बैठकर चल दिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement