राजस्थान में महिला से शर्मनाक सलूक, पिटाई करते हुए अर्धनग्न कर सड़क पर घुमाया

राजस्थान के बालोतरा में महिला को अर्धनग्न कर सरेआम घुमाने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसआईटी गठित कर पीड़िता की काउंसलिंग करवाई. वीडियो में महिला गिड़गिड़ाते हुए छोड़ने की बात कह रही है. वहीं एक महिला उसकी चोटी पकड़कर खींचते नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के मामले में महिला के साथ यह सलूक किया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

बाड़मेर से सटे बालोतरा से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला को अर्धनग्न कुछ महिला पिटाई करते और बीच सड़क घुमाते दिख रही हैं. इस मामले ने जहां महिला सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है. वहीं पुलिस ने अब तक 2 महिलाओं को डिटेन कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बाड़मेर से अलग हुए बालोतरा जिले के समदड़ी थाना इलाके के एक गांव की है.

Advertisement

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीड़िता आरोपी महिलाओं से छोड़ देने की बात कहते हुआ गिड़गिड़ा रही थी. वहीं एक महिला पीड़िता की बाल खींचकर (चोटी को खींचते हुए) ले जा रही है और कह रही है कि 'तेरे बाप (पिता) को फोन करके बुलाऊं'. इतना कहते हुए महिला पीड़िता की चोटी खींचकर जमीन पर गिरा देती है और फिर घसीटकर आगे ले जाने लगती है. पीछे से एक महिला पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रही है. 

आरोपी महिलाओं से हो रही पूछताछ 
पूरे घटनाक्रम को लेकर बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दो महिला आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं महिला काउंसलर से पीड़िता की काउंसलिंग करवाई जा रही है. वीडियो समदड़ी थाना इलाके के एक गांव की है. 

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने को लेकर जारी की एडवायजरी
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मीडिया या कोई अन्य लोग सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का वीडियो शेयर ना करें. अगर, इस एडवाइजरी का पालन नहीं किया जाता है तो आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement