बाड़मेर से सटे बालोतरा से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला को अर्धनग्न कुछ महिला पिटाई करते और बीच सड़क घुमाते दिख रही हैं. इस मामले ने जहां महिला सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है. वहीं पुलिस ने अब तक 2 महिलाओं को डिटेन कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बाड़मेर से अलग हुए बालोतरा जिले के समदड़ी थाना इलाके के एक गांव की है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीड़िता आरोपी महिलाओं से छोड़ देने की बात कहते हुआ गिड़गिड़ा रही थी. वहीं एक महिला पीड़िता की बाल खींचकर (चोटी को खींचते हुए) ले जा रही है और कह रही है कि 'तेरे बाप (पिता) को फोन करके बुलाऊं'. इतना कहते हुए महिला पीड़िता की चोटी खींचकर जमीन पर गिरा देती है और फिर घसीटकर आगे ले जाने लगती है. पीछे से एक महिला पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रही है.
आरोपी महिलाओं से हो रही पूछताछ
पूरे घटनाक्रम को लेकर बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दो महिला आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं महिला काउंसलर से पीड़िता की काउंसलिंग करवाई जा रही है. वीडियो समदड़ी थाना इलाके के एक गांव की है.
वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने को लेकर जारी की एडवायजरी
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि मीडिया या कोई अन्य लोग सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का वीडियो शेयर ना करें. अगर, इस एडवाइजरी का पालन नहीं किया जाता है तो आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
दिनेश बोहरा