राजस्थानः बदमाशों के दो गुट हुए आमने-सामने, हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली

राजस्थान के जोधपुर में बदमाशों के 2 आमने-सामने आ गए. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती हिस्ट्रीशीटर. अस्पताल में भर्ती हिस्ट्रीशीटर.

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में रंजिश के चलते दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान चार से पांच राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में एक हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पुत्र रूपाराम विश्नोई के पीठ पर गोली लगी है. उसका उपचार मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि मांजू पर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया ने फायरिंग अपने लोगों के साथ मिलकर फायरिंग की है. राकेश मांजू पर वीतराग सिटी से निकलते समय हमला किया गया. बताया जा रहा है कि बदमाश उसे मरा हुआ समझकर तुरंत भाग गए थे. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी गौरव यादव, एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घायल हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल भेजा. एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, उसका उपचार किया जा रहा है. राकेश मांजू के 3 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है.

पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने की धरपकड़ शुरू कर दी है. राकेश विश्नोई अपने चाचा कैलाश मांजू, जिसका परिवार वीतराग सिटी में रहता है, उससे मिलने आया था. जब वह बाहर निकला तो उस पर फायरिंग की गई. प्रथम दृष्टया राकेश मांजू विक्रम सिंह नांदिया के बीच आपसी दुश्मनी बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement