राजस्थान: 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया कुलपति, पत्नी के 18 बैंक खातों में मिले 68 लाख रुपये

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रामअवतार गुप्ता को 5 लाख की घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. वह सरकारी गेस्ट हाउस में चार दिनों से ठहरे थे. गेस्ट हाउस की तलाशी के दौरान 21 लाख रुपये मिले हैं.

Advertisement
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रामअवतार गुप्ता राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रामअवतार गुप्ता

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • सरकारी गेस्ट हाउस में मिला 21 लाख रुपया
  • वाइस चांसलर के घर पर भी की गई छापेमारी

राजस्थान में ACB ने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को 5 लाख की घूस लेते राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेस्टहाउस में रंगे हाथों पकड़ा है. कुलपति डॉक्टर रामअवतार गुप्ता ने इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटें बढ़ाने की इजाज़त देने के एवज़ में 21 लाख मांगे थे. वह यूपीएससी और राजस्थान लोक सेवा आयोग की सिलेक्शन कमेटियों में रह चुके हैं.

ACB के DG  बीएल सोनी ने बताया, 'हमें शिकायत मिली थी कि राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रामअवतार गुप्ता एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की सीट बढ़ाने के एवज में घूस मांग रहे हैं. इसके बाद जाल बिछाया गया और रामअवतार गुप्ता को 5 लाख रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों सरकारी गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है.'

Advertisement

रिश्वत राशि के अलावा सरकारी गेस्ट हाउस की तलाशी में करीब 21 लाख रूपये की संदिग्ध राशि भी बरामद की गई है. गेस्ट हाउस में डॉ. रामअवतार गुप्ता पिछले चार दिनों से रह रहे थे एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देश पर आरोपी के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है.

एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा. एसीबी टीम ने आरोपी रामअवतार गुप्ता के घर पर तलाशी के दौरान 3 लाख 64 हजार रुपए कैश, 458 ग्राम सोना, 6.69 किलोग्राम चांदी मिली. साथ ही रामअवतार और उनकी पत्नी के कुल 18 बैंक खातों में 68 लाख 72  हजार रुपये की रकम मिली. 

इसके अलावा वाइस चांसलर रामअवतार के बेटे, बेटी और बहू के 7 बैंक खातों में 10 लाख 84 हजार रुपए मिले. एचडीएफसी बैंक में एक लॉकर का होना पाया गया. आरोपी के जयपुर में एक फ्लैट और एक प्लॉट के कागजात के साथ ही पत्नी और उनकी बहन के नाम पर 11 प्लॉट के कागजात मिले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement