जयपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई स्लीपर बस में लगी आग, 3 यात्रियों की मौत, कई झुलसे

जयपुर के मनोहरपुर में एक स्लीपर बस बिजली के हाईटेंशन तारों से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग झुलस गए. बस में सवार सभी यात्री ईंट भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे थे.

Advertisement
बस हादसे में 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. (Photo: ITG) बस हादसे में 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं. (Photo: ITG)

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मनोहरपुर इलाके में एक स्लीपर बस में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है. यह एक्सिडेंट तब हुआ, जब चलती बस बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गई. तारों से टकराने के बाद बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोगों झुलसने की जानकारी सामने आ रही है. बस में कुल 65 लोग सवार थे. बस पर आठ सिलेंडर, तीन बाइक और आठ साइकिल रखी हुई थीं. आग लगने के बास गैस सिलेंडर फटने लगे, जिससे हादस और ज्यादा गंभीर हो गया.

Advertisement

बस में सवार सभी लोग ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. हाईटेंशन तारों से टकराने के बाद आग की लपटों में झुलसे ये मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा जयपुर के मनोहरपुर में हुआ.

हादसा जयपुर के मनोहरपुर में हुआ. चलती स्लीपर बस जब बिजली के हाईटेंशन तारों से टकराई, तो अचानक उसमें आग लग गई और बस तेजी से धधकने लगी. बस में सवार मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला.

मजदूरों की मौत और 10 घायल

आग की लपटों में झुलसने से दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, 10 से ज्यादा लोग झुलसने की सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. ये सभी मजदूर ईंट भट्टे पर मजदूरी के लिए जा रहे थे.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement