राजस्थान: श्रीकरणपुर सीट पर वोटिंग जारी, भजन सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल हैं BJP के उम्मीदवार

राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. करणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
राजस्थान के श्रीकरणपुर सीट पर बीजेपी ने मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजस्थान के श्रीकरणपुर सीट पर बीजेपी ने मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

राजस्थान के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के पहले चार घंटों में 24.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. सुबह 11 बजे तक करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 24.41 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, इससे पता चलता है कि मतदाता भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद वोट डालने आ रहे हैं. 

Advertisement

राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. करणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. गुरमीत सिंह कूनर का 15 नवंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. वह बीमार थे. कांग्रेस ने कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह से है. भाजपा ने पहले ही सुरेंद्र पाल सिंह को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल कर लिया है, जिसकी कांग्रेस ने आलोचना की है. 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे 'आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन और वहां के मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास' बताया था. अधिकारियों के अनुसार, करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,40,826 मतदाता हैं, जिनमें- 1,25,850 पुरुष, 1,14,966 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मांग की थी कि चुनाव आयोग को आदर्श आचार संहिता विशेष रूप से खंड 32 के उल्लंघन के लिए श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अयोग्य घोषित करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली थी.

Advertisement

राजस्थान के नतीजे 3 दिसंबर को आए थे

राजस्थान की अन्य 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे. बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया. कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आईं और बसपा ने 2 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को नई सरकार में मुख्यमंत्री बनाया. डूडू विधायक प्रेमचंद बैरवा और विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री हैं. गत 30 दिसंबर को भजनलाल सरकार ने अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया था, जिसमें 22 मंत्री बनाए गए थे.

राजस्थान की भजन सरकार का मंत्रिमंडल

किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबू लाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगा राम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोड़ा राम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैया लाल चौधरी और सुमित गोदारा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. संजय शर्मा, गौतम कुमार, झांवर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हीरा लाल नागर को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है. ओटा राम देवासी, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, कृष्ण कुमार बिश्नोई और जवाहर सिंह बेढम को राज्य मंत्री बनाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement