राजस्थान: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 5 की मौत, PM Modi ने Tweet कर जताया दुख

जालौर में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टायर फटने की वजह से ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था. पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें घुस गई. कार में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस दर्दनाक घटना पर खेद जताया है. 

Advertisement
खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत (फोटो-आजतक) खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत (फोटो-आजतक)

नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)

  • जालौर,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • जालौर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
  • खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार
  • परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार
  • सरकार से मुआवजे की मांग पर अड़े

राजस्थान के जालौर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुसने की वजह से हुआ. घटना आहोर उपखंड में मंगलवार सुबह हुई. सपी हर्षवर्धन अग्रवाला और जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस का कहना है कि ग्रेनाइट पत्थर से भरा ट्रक टायर फटने की वजह से सड़क किनारे खड़ा हुआ था. उसका टायर बदलने की तैयारी चल रही थी. लेकिन इस दौरान रात करीब 12 बजे चरली गांव की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी. जो ट्रेलर में जा घुसी, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी छत उड़ गई जिससे कार में बैठे पांच युवकों के सिर फट गए और तीन ने मौके पर दम तोड़ दिया और दो की मौत अस्पताल में हुई.

Advertisement

सभी मृतक चरली गांव के निवासी थे, जो कार से तखतगढ़ से चरली की तरफ से आ रहे थे. ट्रक का टायर फट चुका जिसकी वजह से वो सड़क पर खड़ा हुआ था. रात के समय तेज रफ्तार कार उसमें घुस गई और पांचों की मौत हो गई.

 प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस दर्दनाक घटना पर खेद जताया है. 

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जालौर आहोर क्षेत्र में सरली गांव के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के उनकी गहरी संवेदना है उन्होंने हादसे पर दुख प्रकट दुख प्रकट किया. 

 

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया की सभी मृतकों के शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.  खड़े ट्रेलर में कार घुसने से बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई.  वाहन को मौके से हटा दिया गया हैं मामले की जांच की जा रही है.  सड़क हादसे में कमलेश कुमार, छगनलाल, रामाराम, दिनेश, मानाराम की मौत हुई है.  इधर घटना के बाद परिजन मृतकों के शव को उठाने से इनकार करते हुए मुआवजे की मांग पर अड़े  हैं. 

Advertisement

 

मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement