Rajasthan Rajya Sabha Election 2022 Live Updates: राजस्थान में कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में तीनों सीटें जीत ली हैं. जबकि बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी समर्थित निर्दलीय सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं. यहां कुल चार सीटों पर चुनाव था. चौथी सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा था. हालांकि, कांग्रेस के सियासी दांव-पेंच की वजह से निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में टिक नहीं सके.
राज्यसभा चुनाव की सभी LIVE अपडेट्स के लिए क्लिक करें
राजस्थान राज्यसभा चुनाव की LIVE अपडेट्स
- बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग करने वालीं शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. शोभारानी पर आरोप है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की और कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया. इस मामले में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी थी. कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लिया.
- राजस्थान में बीजेपी के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. जबकि निर्दलीय सुभाष चंद्रा को 30 वोट ही मिल सके. वहीं, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले.
- राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक सीट बीजेपी जीती है. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं. जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं.
-- राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यहां कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक सीट बीजेपी जीती है. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं. जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं.
-- बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान विधानसभा पहुंचीं.
-- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगे. गहलोत के साथ कांग्रेस के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार मौजूद होंगे.
-- राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी की एक विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का वोट दिया है. चुनाव आयोग ने इस संबंध जानकारी दी है.
-- दिल्ली में पार्टी हाईकमान ने राजस्थान में बीजेपी विधायकों की क्रॉस वोटिंग पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से रिपोर्ट मांगी है. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्रवाई की मांग की है.
-- BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के वोट देने के अधिकार का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. फिलहाल, SC जल्द सुनवाई नहीं कर पाएगा. CJI ने सुनवाई की अभी कोई तारीख नहीं दी है. अवकाशकालीन बेंच ने कहा कि बिना CJI की इजाजत के सुनवाई नहीं हो पाएगी. BSP के वकील ने कहा- CJI के आदेश का इंतजार करेंगे. इससे पहले राजस्थान हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया था. बता दें कि राजस्थान में आज ही राज्यसभा चुनाव का मतदान हो रहा है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों के वोट सीलबंद लिफाफे में रखने और इन्हें मतगणना में शामिल नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
-- चुनाव आयोग का फैसला आया है. बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का वोट खारिज नहीं हुआ. इसके अलावा, बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा का वोट कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का माना जाएगा. यानी ये वोट भी खारिज नहीं हुआ है.
-- निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा दिल्ली के लिए निकल गए. चंद्रा ने सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- राजस्थान से रिश्ता बना रहेगा. क्रॉस वोटिंग पर कहा कि जब मैं यही काम करवाना चाह रहा था और दूसरे ने कर दिया तो इसमें क्या शिकायत.
-- राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह का वोट खारिज हो गया है. वह धौलपुर से विधायक हैं. हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मतगणना के समय वैधता तय होगी.
दूसरी तरफ राजस्थान में ही बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट पर विवाद हुआ है. वहां राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा में तीखी बहस भी हुई. गढ़ी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाया था. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. अब सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी.
-- राजस्थान में सीएम गहलोत ने अपना वोट डाल दिया है. वह बोले कि तीनों सीट हम जीत रहे हैं. बीजेपी ने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया. अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तुक थी? बीजेपी ने अनावश्क चुनाव करवा दिए, वरना चारों सीटें, 3 हमारी, 1 बीजेपी की आराम से जीतती.
राजस्थान की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार मैदान में है. विधानसभा के आंकड़े के लिहाज से कांग्रेस की दो और बीजेपी की एक सीट पक्की है. ऐसे में कांग्रेस की तीसरे कैंडिडेट प्रमोद तिवारी और निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के बीच चौथी सीट का मुकाबला है. सुभाष चंद्रा क्रॉस वोटिंग के जरिए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस भी आंकड़े अपने पक्ष में बताकर तीनों सीटों पर जीत का इतिहास रचना चाहती है.
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं जिनमें कांग्रेस के 108 विधायक हैं, बीजेपी के 71 विधायक हैं, निर्दलीय 13, बीटीपी के 2, सीपीएम के 2, आरएलडी का एक विधायक है. कांग्रेस का दावा है कि उनके 108 विधायक, 13 निर्दलीय, 2 सीपीएम, 2 बीटीसी और एक आरएलडी के विधायकों समेत 126 विधायकों का समर्थन है.
aajtak.in