Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में पुरानी रंजिश को लेकर एक शख्स की नाक काटी, 5 गिरफ्तार

राजस्थान के जैसलमेर में पुरानी रंजिश को लेकर पांच लोगों ने पहले एक व्यक्ति की पिटाई की और फिर बाद में उसकी नाक काट दी. इस हमले में घायल शख्स का जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
जैसलमेर में युवक की पिटाई और नाक काटने के आरोप में पांच गिरफ्तार जैसलमेर में युवक की पिटाई और नाक काटने के आरोप में पांच गिरफ्तार

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई करने और नाक काटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यक्ति अबान खान का जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने सोमवार को सांकड़ा थाना इलाके के सनावदा गांव के पास अबान खान को पहले रोका और पिटाई कर दी. आरोपी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने धारदार हथियार से अबान खान की नाक भी काट दी. 

Advertisement

ठेके से नहीं खरीदी शराब तो युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा, चली गई जान, अब 5 अरेस्ट 

पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एसपी ने बताया सोमवार को घटना के बाद मंगलवार को अबान खान का बयान दर्ज किया गया. पीड़ित के बयान के आधार पर पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिनकी पहचान हयात खान, हातिज खान, इनायत खान, दिलबर खान और पठान खान के रूप में हुई है. इन आरोपियों से पीड़ित की पुरानी दुश्मनी चल रही है. 

1600 रुपये के लिए कपड़े उतरवाकर युवक की बेल्ट और डंडे से पिटाई, VIDEO किया वायरल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement