सरकारी कार्यालयों में जींस-टीशर्ट नहीं पहनेंगे राजस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, सरकार का नया फरमान

राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी और अधिकारी अब जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे. इसको लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इससे पहले नई सरकार बनने के बाद खाने के मेन्यू में भी बदलाव किया गया था.

Advertisement
राजस्थान के सरकारी कार्यालयों में जींस-टीशर्ट बैन (सांकेतिक फोटो) राजस्थान के सरकारी कार्यालयों में जींस-टीशर्ट बैन (सांकेतिक फोटो)

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहले सरकारी दफ्तरों में खाने के मेन्यू में बदलाव हुआ और अब ड्रेस कोड भी लागू कर दिया गया है. एक आदेश के मुताबिक, सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को कैजुअल कपड़े पहनने पर रोक लगाई गई है. अब सरकारी कर्मचारियों को जींस-टीशर्ट की जगह फॉर्मल कपड़े पहनना अनिवार्य हो गया है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश जारी कर दिए हैं. 

Advertisement

मुख्य सचिव सुधांशु पंत के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त सचिव नीतू राजेश्वर ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि बीते 27 मार्च को सीएस की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि सभी राजकीय कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी गरिमापूर्ण पोशाक, अनुशासन, शिष्टाचार और नैतिकता की पालना सुनिश्चित करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद सभी कार्यालयों में गरिमापूर्ण पोशाक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें. जींस-टीशर्ट और अन्य अशोभनीय वेशभूषा का उपयोग नहीं किया जाए.  

DIPR ने बताया था इंटरनल ऑर्डर 

इस आदेश में सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के साथ साथ अधिकारियों से पूर्ण पोशाक और नैतिकता की पालना करने की अपेक्षा की गई है. हालांकि इस आदेश को DIPR राजस्थान ने इसे सभी विभागों के लिए नहीं बल्कि सामान्य प्रशासन विभाग का इंटरनल ऑर्डर बताया हैं. जबकि इससे पहले बिजली विभाग ने भी जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगाई थी. जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों को भी कैजुअल ड्रेस में दफ्तर नहीं आने की चेतावनी दी थी. यही नहीं परिवहन विभाग ने भी पुरुष कर्मचारियों के लिए फॉर्मल ड्रेस और महिला कर्मचारियों को साड़ी का ड्रेस कोड लागू किया था.  

Advertisement

ड्रेस कोड से पहले नाश्ते के मेन्यू में हुआ था बदलाव 

सरकारी दफ्तरों में ड्रेस कोड से पहले मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने सरकारी कार्यालयों में होने वाली बैठकों के मेन्यू में बदलाव किया था. जिसमें समोसा-कचोरी की जगह सिर्फ रोस्टेड चना, मूंगफली और मखाने को शामिल किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement