शपथ से पहले भजनलाल ने माता-पिता के पैर धोए, संत मृदुल कृष्ण के पैरों में झुककर लिया आशीर्वाद, Video

राजस्थान में नई बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने माता पिता के पैर धोए और संत मृदुल कृष्ण के पैरों में झुककर आशीर्वाद लिया. आज शपथ समारोह में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
संत मृदुल कृष्ण के पैरों में झुककर आशीर्वाद लेते भजनलाल शर्मा. संत मृदुल कृष्ण के पैरों में झुककर आशीर्वाद लेते भजनलाल शर्मा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री ​मिल जाएगा. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा शपथ लेंगे. मंत्रियों की नियुक्ति केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद की जाएगी. शपथ ग्रहण से पहले राजस्थान के नए सीएम भजनलाल ने पहले माता-पिता के पैर धोए. इसके बाद संत मृदुल कृष्ण शास्त्री के पैरों में झुककर आशीर्वाद लिया. इस समारोह में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से वह लगभग दोपहर 12:30 बजे अल्बर्ट हॉल पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दोपहर 12:45 बजे से एक बजे के बीच होगा.

भजनलाल शर्मा की ताजपोशी के साथ ही दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. 

सीएम पद की शपथ लेने जा रहे भजनलाल शर्मा पहली बार बने हैं विधायक

भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. उन्हें मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया था. वसुंधरा राजे ने उनका नाम विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था. अजमेर नॉर्थ से विधायक वसुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है.

Advertisement

बीजेपी आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए भजनलाल को चुना

दीया कुमारी साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राजसमंद से चुनाव जीती थीं. उन्होंने 5.51 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. वे जयपुर राजपरिवार से हैं. उन्होंने साल 2013 में राजनीति में कदम रखा था. वे 2 बार की विधायक और एक बार की सांसद हैं. यहां वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र शेखावत, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन राठौड़ के नाम सीएम पद को लेकर चर्चा में थे, लेकिन बीजेपी आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को चुना.

भजनलाल ने किया ट्वीट, बोले- प्रदेशवासियों का जीवन सुख समृद्धि से अभिसिंचित हो

शपथ ग्रहण से पहले भजनलाल ने ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आराध्य गोविंद देव जी महाराज के पावन दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रभु की कृपा समस्त राजस्थान के मेरे परिवार पर बनी रहे, उनके आशीर्वाद से प्रदेशवासियों का जीवन सुख-समृद्धि और आरोग्यता से अभिसिंचित हो.

वहीं इस मौके पर दिया कुमारी ने ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करती हूं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा कि ये सब भगवान की लीला है. उनको राजनीति में आए हुए बहुत दिन हो गए हैं. वे सरपंच रह चुके हैं, जिला अध्यक्ष और 4 बार प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं.

Advertisement
शपथ लेने से पहले माता पिता के पैर धोते चुने गए सीएम भजनलाल.

कौन हैं राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा

बता दें कि BJP नेता भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने इस बार सांगानेर (Sanganer) सीट पर 48,081 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. भजनलाल शर्मा ने INC उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज (Pushpendra Bhardwaj) को हराया. भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव भी हैं.

भरतपुर के रहने वाले भजन लाला शर्मा 56 साल के हैं. उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय से परा स्नातक किया है. एमए पॉलिट‍िक्स की पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) जयपुर से की है. उन्होंने नॉन कॉल‍िजिएट से (Non Col) 1993 में ये डिग्री ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement