राजस्थान: बाड़मेर के 'मियों का बाड़ा रेलवे स्टेशन' का नाम अब महेश नगर हॉल्ट

पाकिस्तान से सटे राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले (Barmer) में स्थित मियों का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम अब महेश नगर हॉल्ट (Mahesh nagar holt) कर दिया गया है. गृह मंत्रालय सहित रेल मंत्रालय ने इस स्टेशन के नाम को बदलने की मंजूरी दे दी है.

Advertisement
बाड़मेर के रेलवे स्टेशन का नाम बदला. (Photo: Aajtak) बाड़मेर के रेलवे स्टेशन का नाम बदला. (Photo: Aajtak)

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री और BJP नेता
  • नाम बदलने की प्रक्रिया को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

यूपी में नाम बदलने की राजनीति का दौर जारी है, लेकिन अब इसका असर राजस्थान (Rajasthan) में भी देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान से लगते बाड़मेर जिले के मियों का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी समेत बीजेपी के राज्यसभा के सांसद और कई पूर्व मंत्री एवं विधायक इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान ही इस गांव का नाम मियों का बाड़ा से बदलकर महेश नगर कर दिया गया था, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया लंबी होने के चलते कई साल लग गए. अब जाकर राजस्थान के गृह मंत्रालय के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने नाम बदलने को मंजूरी दे दी है.

इसके बाद शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने रेलवे स्टेशन के नाम का लोकार्पण किया. उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जोधपुर की प्रबंधक गीतिका पांडेय ने कहा कि मियों का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम अब महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में कई सेक्टरों के बदले जाएंगे नाम, जानिए क्या होगी नई पहचान

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस गांव का नाम वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान बदल दिया गया था, लेकिन नाम बदलने की प्रक्रिया अब पूरी हो पाई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधते नजर आए. शेखावत ने कहा कि जब भी राजस्थान में गहलोत की सरकार होती है, उस समय बिजली संकट आता है, क्योंकि बिजली के नाम पर गहलोत सरकार बड़ा भ्रष्टाचार करती आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement