राजस्थान: दलित बच्चे की मौत पर वसुंधरा राजे ने की कार्रवाई की मांग, राज्यवर्द्धन बोले- सरकार बचाने में जुटे CM

जालोर में एक 9 साल के दलित बच्चे के घड़ा से पानी पीने की वजह से नाराज टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के करीब 23 दिन बाद बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान सरकार ने मृतक बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.

Advertisement
वसुंधरा राजे और राज्यवर्द्धन राठौड़ (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे और राज्यवर्द्धन राठौड़ (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

राजस्थान के जालोर में टीचर द्वारा दलित बच्चे की पिटाई से मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जिले में बढ़ते तनाव को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. वहीं बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर हमला कर रही है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इसे शर्मसार घटना बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं बीजेपी सांसद राज्यवर्द्धन राठौड़ ने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे हुए हैं. 

Advertisement

जालोर की इस घटना पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कि कुछ लोगों की मानसिकता अब भी बदली नहीं है. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा, "जालोर में मासूम इंद्र की हत्या बेहद दुखद व निंदनीय है. देश को आजाद हुए भले ही 75 वर्ष हो गए, लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता अब भी बदली नहीं है. मैं राजस्थान को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द इंद्र को न्याय दिलाने की मांग करती हूं." 

राज्यवर्द्धन राठौड़ का सीएम गहलोत पर हमला 

जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने इस घटना पर कहा कि राजस्थान में दलितों और महिलाओं के खिलाफ क्राइम रेट काफी बढ़ा है. आजतक से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में दलितों और महिलाओं के खिलाफ क्राइम सबसे ज्यादा है. अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में जुटे हुए हैं और उनका ध्यान कहीं और है. राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कहा कि हम अपनी बहनों, बेटियों को सुरक्षित चाहते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हालात के बारे में जानते हैं, लेकिन वो शांत बने रहते हैं.  

Advertisement

क्या था पूरा मामला?

जालोर में एक 9 साल के दलित बच्चे के घड़ा से पानी पीने की वजह से नाराज टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के करीब 23 दिन बाद बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजस्थान सरकार ने मृतक बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. इसके साथ ही इलाके में तनाव बढ़ने के बाद जालोर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement