राजस्थानः हेलिकॉप्टर से बरसे फूल, भैंस की हो गई मौत! जानिए वजह

राजस्थान के अलवर जिले में हेलीकॉप्टर की तेज आवाज के बीच भैंस की मौत हो गई. पीड़ित किसान का कहना है कि उसकी भैंस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी. उसे इसका मुआवजा दिया जाना चाहिए. इस मामले को लेकर विधायक के खिलाफ शिकायत की गई है क्योंकि यह पुष्प वर्षा अलवर के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव करवा रहे थे.

Advertisement
भैंस. (File Photo) भैंस. (File Photo)

संतोष शर्मा

  • अलवर,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

राजस्थान के अलवर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते समय एक भैंस की मौत हो गई. पीड़ित पशुपालक का कहना है कि हेलीकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था, जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर की आवाज सुनकर मौत हो गई. इससे डेढ़ लाख रुपए का काम नुकसान हो गया. इस मामले को लेकर पीड़ित ने विधायक पर आरोप लगाए हैं.

पीड़ित पशुपालक बलबीर का कहना है कि बहरोड़ क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा कर चक्कर लगा रहा था. जैसे ही बहरोड के कोहराना गांव के ऊपर से हेलीकॉप्टर गुजरा, काफी कम ऊंचाई होने के कारण तेज आवाज से भैंस घबरा गई, उसी दौरान भैंस डर गिर गई और उसकी मौत हो गई. पीड़ित ने कहा कि या तो प्रशासन हमें हमारी भैंस वापस दे या फिर जितने की भैंस है, उतना पैसा दे.

Advertisement

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव करवा रहे थे पुष्प वर्षा

अलवर के बहरोड़ विधायक बलजीत यादव हेलीकॉफ्टर से पुष्प वर्षा करा रहे थे, उसी दौरान हेलीकॉप्टर की तेज आवाज के बाद घर के अंदर बंधी भैंस की मौत हो गई. इससे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने प्रशासन को पूरे मामले की सूचना दी. बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के 139 गांवों में विधायक बलजीत यादव को चुनावों में जिताने के लिए समर्थकों द्वारा हेलीकॉप्टर से गांव में पुष्प वर्षा कराई जा रही है.

बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में पर 2 दिन में 21 क्विंटल फूलों की वर्षा की गई. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से पुष्प वर्षा कर जनता का आभार व्यक्त किया जा रहा हैं. 2018 में बहरोड से विधायक बने बलजीत यादव ने नीमराणा रोड़वाल गांव में हेलीपैड बनाया था.

सांसद ने कसा तंज, बोले- काली कमाई से कराई जा रही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Advertisement

इस मामले में सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. इतने नीचे हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. इससे मोर व अन्य पक्षियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने इशारों ही इशारों में बहरोड़ विधायक को लेकर कहा कि जो लोग काली कमाई करते हैं, उनके पास इतने पैसे होते हैं कि वो हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाएं.

बहरोड अलवर सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस के विधायक नेता जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं. जमीन खाली कराने का खेल चल रहा है. पुलिस प्रशासन उनके इशारे पर काम कर रही है. इसीलिए लगातार प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement