राजस्थान: समर्थकों समेत पानी की टंकी पर जा चढ़ीं BJP की महिला विधायक, 10 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने बताया कि पिछले 15 दिन में कापरेन में चोरी डकैती की 15 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें 25-30 लाख रुपए लूटे गए हैं. लेकिन पुलिस एक भी घटना में आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. ऐसे में बीजेपी विधायक ने टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया.

Advertisement
 बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

aajtak.in

  • बूंदी ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

राजस्थान के बूंदी में भाजपा की महिला विधायक ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरी डकैती की घटनाओं और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. 

मामला बूंदी जिले के कापरेन का है. बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष छितर लाल राणा समेत बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टंकी पर चढ़कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ 10 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी डकैती की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम रही है.
 

Advertisement


 
बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने बताया कि पिछले 15 दिन में कापरेन में चोरी डकैती की 15 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें 25-30 लाख रुपए लूटे गए हैं. लेकिन पुलिस एक भी घटना में आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. इस मामले में बीजेपी विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन जब पुलिस प्रशासन सफल नहीं हुआ, तो बीजेपी विधायक ने इस अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करने का फैसला किया. 

विधायक चंद्रकांता मेघवाल का टंकी पर 10 घंटे तक विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी जमे रहे. मेघवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस लापरवाही कर रही है. उन्होंने मांग की कि पुलिस इन मामलों में खुलासा करे. आरोपियों को पकड़े और दोषी पुलिसकर्मियों को हटाया जाए. इससे कानून व्यवस्था मजबूत हो. 

Advertisement

अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और विधायक चंद्रकांता मेघवाल से बात की. इस दौरान उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया. इसके बाद विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. 

(इनपुट- भवानी सिंह हाडा)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement