राजस्थान में बुजुर्ग मां के साथ मारपीट, वायरल वीडियो पर पुलिस ने बेटे-बहु पर की कार्रवाई

राजस्थान से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे और बहू ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ बेरहमी से मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले में आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लिया है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला. अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला.

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. पास में खड़े एक शख्स ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आया है.

Advertisement

घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव की है. घटना के बाद घायल बुजुर्ग महिला को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज किए हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. दो अलग-अलग वीडियो हुए वायरल सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- युवक ने नाबालिग की मांग भरी और बनाई Reel... फिर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

एक वीडियो 22 सेकंड का है और दूसरा 1 मिनट 40 सेकंड का है. वीडियो में युवक हाथ में कुदाल लेकर किसी से फोन पर बात कर रहा है और कह रहा है कि 'मेरी मां मुझे खेत जोतने नहीं दे रही है. जल्दी से पुलिस को लाओ.' वीडियो में युवक और उसकी पत्नी बुजुर्ग महिला (जो युवक की मां है) के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहा है. बहू भी सास के पैर पर डंडे से वार करती नजर आ रही है.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस 

वीडियो सामने आने के बाद बाड़मेर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. सदर थानाधिकारी के अनुसार बलाऊ गांव निवासी बेटे रेवाराम और उसकी पत्नी वाली ने मां लाभूदेवी के साथ मारपीट की है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बयान लेने के बाद आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद सामने आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement