Rajasthan News: जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अंदर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं. सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के बैक लगने के मामले को लेकर गुरुवार को छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक भवन के अंदर घुसकर ताला जड़ दिया. जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच जमकर तनातनी हुई और आखिर में पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को वहां से खदेड़ा. हालांकि, लाठीचार्ज में किसी भी छात्र को कोई गहरी चोट नहीं आई लेकिन प्रदर्शन के बीच पुलिस ने छात्र नेता शुभम रेवाड़ को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई.
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि शुभम रेवाड़ का कहना है, पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान विश्वविद्यालय का जब भी परिणाम आता है तो हम देखते हैं की लगभग 80-90% विद्यार्थियों को फेल कर दिया जाता है, या फिर उनके कुछ विषय में में बैक लगा दी जाती है.
यह इसीलिए किया जाता है कि विद्यार्थी 430 रुपये देकर रेवाल्यूएशन का फॉर्म भरे और आश्चर्य की बात तो यह है कि रेवाल्यूएशन के फॉर्म भरने के बाद में 90 में से 80 विद्यार्थियों की बैक क्लियर हो जाती है.
इसका सीधा सीधा अर्थ यह निकलता है कि विश्वविद्यालय यह सब सिर्फ अपनी कमाई के लिए अर्थात अपना पेट भरने के लिए करता है. ऐसे में परीक्षा के बाद कॉपी चेकिंग के सिस्टम में छात्र खासा नाराज है, जिसको लेकर आरयू के एडम ब्लॉक में प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद कर सोए हुए सिस्टम को जगाने का काम किया है.
विशाल शर्मा