राजस्थान: कांस्टेबल ने अधिकारियों की मसाज के लिए मांगी लड़की, फिर पंचायत में हाथ जोड़कर मांगी माफी

धौलपुर में एक पुलिस कांस्टेबल ने गांव के युवक से अपने आला अधिकारियों के लिए लड़की या महिला की डिमांड की जो उन्हें रात में मसाज कर सके. इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायत मिलते ही एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
पंचायत में हाथ जोड़कर माफी मांगता पुलिस कांस्टेबल पंचायत में हाथ जोड़कर माफी मांगता पुलिस कांस्टेबल

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

राजस्थान के धौलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने गांव के युवक से अपने आला अधिकारियों के लिए लड़की या महिला की डिमांड की जो उन्हें रात में मसाज कर सके. आरोप है कि इसके लिए उसने गांव वालों को एक हजार रुपये भी देने को कहा. कांस्टेबल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने एसपी सुमित मेहरडा को लिखित में शिकायत पत्र देकर आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और आरोपी कांस्टेबल रामनरेश ने हाथ जोड़कर माफी मांगी. ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी सुमित मेहरड़ा ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि कांस्टेबल रामनरेश ने गांव के युवक गुड्डू को फोन कर कहा कि उसे एक लड़की या औरत चाहिए जो अधिकारियों की मसाज कर सके. इसके लिए उसे 1 हजार रुपया दिया जाएगा. इतना ही नहीं आरोपी कांस्टेबल मोबाइल फोन पर कह रहा है कि एसपी, एडिशनल एसपी और सीओ सभी से उसकी लाइजनिंग है. 

कांस्टेबल ने युवक से मसाज के लिए मांगी लड़की

पुलिस कांस्टेबल कहता सुनाई दे रहा कि एक रात में कोई फर्क नहीं पड़ता. घर का पैसा घर में रह जाएगा. गुड्डू ने इसका जवाब देते हुए उससे कहा कि गांव के अंदर इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही उसने कहा कि गांव धीमरी में इस प्रकार की व्यवस्था है, इस पर आरोपी कांस्टेबल धीमरी गांव के लिए मना कर देते है. आरोपी कांस्टेबल गुड्डू को बार-बार गांव से ही लड़की  उपलब्ध कराने का दबाव बनाता रहा. 

Advertisement

एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को किया सस्पेंड 

इसके बाद ग्रामीणों कांस्टेबल रामनरेश की शिकायत एसपी से की और ऑडियो क्लिप सुनवाई. कांस्टेबल ने पंचायत में ग्रामीणों से हाथ जोड़कर माफी मांगी. बावजूद इसके ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement