प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा में गुर्जर समुदाय के अराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती पर मालासेरी दौरे पर हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज़ से सचिन पायलट के बड़े वोट बैंक पर बीजेपी का यह बड़ा दांव माना जा रहा है. जिस गुर्जर समुदाय ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सौ फ़ीसदी साथ दिया था उस समाज को रिझाने प्रधानमंत्री भीलवाड़ा पहुंच रहे हैं. गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देव नारायण के 1111वें प्राकट्य दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी खास मेहमान बनकर जा रहे हैं. पीएम साढ़े ग्यारह बजे पहुंचेंगे और भगवान देव नारायण के मंदिर में पूजा करेंगे. फिर पास में यज्ञ में आहूती देंगे. मोदी इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम का कुल डेढ़ घंटे का कार्यक्रम है.
पीएम के दौरे को लेकर मंदिर में उत्सव जैसा माहौल है, पीएम मोदी के सत्कार के लिए रेड कारपेट बिछ चुके हैं. खुद गुर्जर समाज के बीजेपी के सभी नेता कमान संभाले हुए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया रैली को सफल बनाने के लिए राज्य भर से गुर्जर समुदाय की भीड़ ला रहे हैं. बीजेपी ने तीन हज़ार बसों का इंतज़ाम किया है.
क्या है समीकरण
ऐसा माना जाता है कि राजस्थान की 40 विधानसभा सीटों और लोकसभा की 12 सीटों पर गुर्जर मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस बार सचिन पायलट की वजह से बीजेपी के 9 गुर्जर प्रत्याशियों में से एक भी नहीं जीत पाए थे. राजस्थान में कांग्रेस के पास अभी 8 गुर्जर विधायक हैं, जिनमें से दो गुर्जर नेता चांदना और शकुंतला रावत मंत्री हैं, वहीं जोगिंदर अवाना को भी मंत्री का दर्जा प्राप्त है. मोदी की आज होने वाली सभा से कांग्रेस में ऐसी खलबली है कि मोदी की यात्रा के 16 घंटे पहले ही अशोक गहलोत ने भगवान देवनारायण की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है.
विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति
प्रधानमंत्री मोदी ना सिर्फ मंदिर में दर्शन करेंगे बल्कि विष्णु महायज्ञ में पूर्णाहुति भी देंगे. मालासेरी में मोदी आए थे, इस यादगार के तौर पर प्रधानमंत्री यहां एक नीम का पौधा पर लगाकर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी की मालासेरी यात्रा के दौरान भगवान देवनारायण के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को भीलवाड़ा की प्रख्यात चित्रकला के माध्यम से दर्शाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालासेरी यात्रा के दौरान भगवान देवनारायण के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को भीलवाड़ा की प्रख्यात चित्रकला फड़ द्वारा पीएम मोदी को समझाया जाएगा इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात फ़ड़ चित्रकार कल्याण जोशी मालासेरी पहुंच चुके हैं और उन्होंने फड़ वहां लगा दी. भगवान देवनारायण की इस फड़ को तीन भागों में बांटा गया है, एक भाग में भगवान देवनारायण को एक में पाबूजी और एक भाग में भगवान रामदेव के जीवन का चित्रण है.
भगवान देवनारायण की यह भारत की सबसे बड़ी फड़ है जिसकी कुल लम्बाई 75 फुट और चौड़ाई 9 फुट है जिसमें से देव नारायण की फड़ की लंबाई 40 फीट और चौड़ाई 9 फीट, पाबू की फड़ 20 फुट लंबी और 9 फुट चौड़ी और राम देव की फड़ 15 फुट लंबी और 9 फुट चौड़ी है, जिसमें 2000 चित्रों के माध्यम से यह प्रदर्शित किया जाएगा.
शरत कुमार