उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या करने वाले आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे. वारदात को गौस मोहम्मद और रियाज ने अंजाम दिया था. अब इस केस की जांच अब NIA कर रही है. जांच में सामने आया है कि गौस मोहम्मद पाकिस्तान में सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था. गौस मोहम्मद ने ही रियाज़ अत्तारी का ब्रेनवॉश किया था. इसके बाद उसने धीरे-धीरे उसे अपने साथ मिलाया था.
जांच में पता चला है कि सलमान ने हैदर गौस मोहम्मद को रेडिकल इस्लाम का प्रशिक्षण दिया था, जबकि अबू इब्राहिम आतंकी गतिविधियों में लिप्त है. सलमान हैदर ने ही अबू इब्राहिम से गौस मोहम्मद का संपर्क कराया था. इतना ही नहीं, गौस के घर से ज़ाकिर नाइक की स्पीच भी मिली है.
हालांकि अभी तक की पूछताछ में दोनों आरोपियों की IS से संपर्क की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की जांच जारी है. वहीं सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों को NIA रिमांड पर लेगी.
इससे पहले राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने भी बताया था कि उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना मानते हुए UAPA Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है. राज्य की पुलिस के मुखिया लाठर ने यह भी बताया था कि कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी गौस मोहम्मद साल 2014 में पाकिस्तानी के कराची शहर गया था. वह दावत-ए-इस्लामी नामक संस्था से जुड़ा था. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत दिल्ली और मुंबई में दावत-ए-इस्लामी के दफ्तर भी हैं.
28 जून को उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है.
शरत कुमार