Pahalgam Update: पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में रह रहे 109 पाकिस्तानियों ने छोड़ा देश, 841 ने भारतीय वीजा के लिए किया अप्लाई

राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद वापस भेजा गया. पहलगाम हमले के बाद राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. इस बीच, पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े 841 लोगों ने भारत में दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन किया है.

Advertisement
अमृतसर: पाकिस्तान जाने के लिए रवाना होते समय एक पाकिस्तानी नागरिक महिला भावुक हो गई, क्योंकि उसके भारतीय नागरिकता वाले बेटे को अधिकारियों ने उसके साथ जाने से रोक दिया. PTI अमृतसर: पाकिस्तान जाने के लिए रवाना होते समय एक पाकिस्तानी नागरिक महिला भावुक हो गई, क्योंकि उसके भारतीय नागरिकता वाले बेटे को अधिकारियों ने उसके साथ जाने से रोक दिया. PTI

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया गया है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में 109 पाकिस्तानी नागरिकों को राज्य से वापस भेजा गया. वहीं, पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े 841 लोगों ने भारत में रहने के लिए दीर्घकालिक वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया है. ये लोग विभिन्न वीजाओं पर राजस्थान आए हुए थे और अब भारत में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर नजर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले सप्ताह राज्य के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को केंद्र सरकार के निर्देशों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए थे. इसमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही गई थी.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Video: पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने, मस्ती के मूड में हैं पर्यटक तभी आती है गोली चलने की आवाज...

पाकिस्तानी नागरिकों की लिस्ट पर चर्चा
इस निर्देश के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सूची, उनके वीजा की स्थिति और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई.

राज्य सरकार इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए यह सुनिश्चित कर रही है कि संदिग्ध लोगों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए और भारत की सुरक्षा को कोई खतरा न हो.

Advertisement

60 पाकिस्तानी नागरिकों पाकिस्तान भेजा गया
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को 60 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन लोगों में शौर्य चक्र से सम्मानित कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद शेख की मां शमीमा अख्तर भी शामिल हैं, जिनके बेटे ने आतंकवादियों से लड़ते हुए मई 2022 में शहादत दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement