Barmer: दिवाली के दिन कलेक्टर ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश, जीजा-साले के बीच रुपयों को लेकर विवाद

दिवाली के दिन बाड़मेर कलेक्ट्रेट परिसर में एक शख्स ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवक की पत्नी ने पेट्रोल की बोतल छीनकर उसे रोका. विवाद का कारण जीजा-साले के बीच पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
युवक ने की पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश युवक ने की पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर ,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में दिवाली के दिन एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया. घटना तब हुई जब मगराज वाल्मीकि नाम का युवक पेट्रोल से भरी बोतल लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा. उसने जिला कलेक्टर टीना डाबी के कार्यालय के बाहर अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया और जोर-जोर से गाली-गलौच करने लगा.

इस दौरान मगराज की पत्नी ने साहस दिखाते हुए उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और बीच-बचाव कर उसे आत्मदाह से रोक दिया. वहां मौजूद लोग यह दृश्य देखकर चौंक गए और घटना का वीडियो भी बन गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

कलेक्ट्रेट परिसर आत्मदाह की कोशिश

इस हंगामे के बीच पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मगराज मौके से फरार हो गया. बाड़मेर की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन उसकी पत्नी की सूझबूझ ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मगराज और उसके साले रवि के बीच पैसों का लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

साला रवि कलेक्ट्रेट में अपने जीजा मगराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था, जिससे नाराज होकर मगराज ने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पूरा विवाद किस तरह से और किस कारण बढ़ा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement