कोटा: नीट परीक्षार्थियों से अधिक किराया वसूला तो खैर नहीं, ऑटो वालों को सख्त हिदायत

कोटा में आयोजित नीट यूजी परीक्षा के दौरान किराया बढ़ोतरी की शिकायतों पर परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाया है. जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा की अध्यक्षता में ऑटो यूनियन के साथ बैठक हुई, जहां किराया तय करने और छात्रों को सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए गए.

Advertisement
नीट यूजी छात्रों से किराया वसूली की शिकायतों पर परिवहन विभाग ने लिया सख्त एक्शन नीट यूजी छात्रों से किराया वसूली की शिकायतों पर परिवहन विभाग ने लिया सख्त एक्शन

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

नीट यूजी परीक्षार्थियों से किराया वसूली की शिकायतों पर परिवहन विभाग एक्शन मोड में है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संचालित ऑटो स्टैंड पर ऑटो चालकों को समझाया गया है. विशेष बसें परीक्षार्थियों के लिए संचालित करने के निर्णय लिया गया. लैंडमार्क सिटी, जवाहर नगर और बारां रोड कोरल पार्क से सुबह सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. 

कोटा में 32 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत

Advertisement

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी. कोटा में 73 परीक्षा केंद्रों पर 32,424 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. शहर के 32 राजकीय और 41 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये परीक्षा केंद्र स्टेशन से लेकर शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में स्थित हैं.

यातायात साधनों की बुकिंग में तेजी

परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने के लिए परीक्षार्थी और अभिभावक एक दिन पहले ही ऑटो और अन्य यातायात साधनों की बुकिंग करने लगे हैं. ऐसे में कई शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंच रही हैं. कुछ रिकॉर्डिंग्स सामने आई हैं, जिनमें अधिक किराया वसूली की बातें कही गई हैं.

यह भी पढ़ें: NEET एग्जाम से पहले 'कोटा फैक्ट्री' पहुंची RAS ऑफिसर, हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स को ऐसे किया मोटिवेट

परिवहन विभाग एक्शन मोड में

इन्हीं शिकायतों के चलते परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है. ऑटो चालकों को समझाया गया और साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई. जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

ऑटो यूनियनों की बैठक में निर्देश
 
जिला परिवहन अधिकारी (आरटीओ) मनीष शर्मा ने बताया कि इस संबंध में शहर के ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली गई. इसमें सभी को छात्रों की मदद करने और जिम्मेदारी से परीक्षा केंद्र छोड़ने के लिए पाबंद किया गया. अधिक किराया वसूलने पर सख्त निर्देश दिए गए हैं.

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
 
यदि कोई शिकायत मिलती है और सही पाई जाती है तो ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शहर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संचालित ऑटो स्टैंड पर भी चालकों को एकत्रित कर समझाइश दी गई है. इंस्पेक्टर अवधेश डांगी द्वारा ऑटो चालकों को निर्धारित किराया लेने और परीक्षार्थियों को सुरक्षित परीक्षा केंद्र पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षार्थियों के लिए विशेष बस सेवा 

आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए विभाग की ओर से रविवार को विशेष रूप से शहर के लैंडमार्क सिटी, जवाहर नगर और बारां रोड नया नोहरा क्षेत्र से सुबह सिटी बसों का संचालन किया जाएगा. इन इलाकों से परीक्षार्थी बसों द्वारा परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें: NEET UG: ड्रेस कोड से लेकर रिपोर्टिंग टाइम तक... नीट एग्जाम में इन बातों का रखें ध्यान

Advertisement

छात्रों के भविष्य को देखते हुए अपील  

ऑटो चालकों को बताया गया है कि कोटा में छात्र अपना करियर बनाने आते हैं. कई वर्षों की मेहनत के बाद यह परीक्षा उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस समय यदि कोई बाधा आती है तो उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है. ऐसे में उन्हें सर्वश्रेष्ठ देखभाल देने की कोशिश करें. यदि कोई परीक्षार्थी परेशानी में दिखे तो उसकी मदद करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement