भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू लगातार सवालों के घेरे में है. जल्द भारत वापस आने की बात कहने वाली अंजू का वीजा अब एक साल के लिए पाकिस्तान सरकार ने बढ़ा दिया है. पाकिस्तानी मीडिया को यह जानकारी खुद अंजू के कथित प्रेमी नसरुल्ला ने दी है. बता दें, पहले से शादीशुदा अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से निकाह कर लिया है.
हालांकि, अंजू लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि उसने नसरुल्ला से निकाह नहीं किया है और वह जल्द भारत लौटेगी. जबकि, पाकिस्तानी पुलिस और नसरुल्ला ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अंजू से उसका निकाह हो चुका है और वह भारत तब तक नहीं लौटेगी जब तक उसे हिंदुस्तान में सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी.
इसी बीच 'राजस्थान तक' ने कई बार अंजू और नसरुल्ला, दोनों से बातचीत की. उनके इंटरव्यू लिए. नसरुल्ला ने कहा कि उसका अंजू से निकाह हो चुका है. जल्द ही अंजू को पाकिस्तान की नागरिकता मिल जाएगी. वह भारत जाकर अपने बच्चों को भी पाकिस्तान ले आएगी. नसरुल्ला ने कहा कि वह खुद चाहता है कि अंजू के बच्चे पाकिस्तान में रहें उनके पास.
अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
वहीं, अंजू के पति अरविंद जो कि राजस्थान के भिवाड़ी में रहते हैं, उनका कहना है कि वो अपने बच्चों को कभी भी अंजू के पास नहीं भेजेंगे. उनका कहना है कि बच्चे अंजू का मुंह भी नहीं देखना चाहते हैं. यही नहीं, अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ भिवाड़ी में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. अरविंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी शादी अंजू के साथ ईसाई रीति रिवाज से बिना किसी दान-दहेज के साधारण तरीके से भिवाड़ी चर्च में 3 जनवरी 2007 को हुई थी. पति-पत्नी साथ-साथ रहने लगे. इसके बाद एक बेटी और बेटा हुआ. फिर अंजू बच्चों के साथ भिवाड़ी में रहने लगी.
अंजू 21 जुलाई 2023 को दोपहर में करीब 2:48 बजे पर भिवाड़ी से बिना बताए चली गई थी. उसने पाकिस्तान जाकर नसरूला से निकाह कर लिया, जो मीडिया के माध्यम से पता चला. अभी तक अंजू ने तलाक नहीं लिया है. अंजू ने मेरा और बच्चों का अकारण ही परित्याग किया है. अंजू ने पाकिस्तान से वॉट्सएप कर बात की और गाली गलौज कर जान से मरवाने की धमकी दी और कहा कि मैं भारत वापस आकर अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाऊंगी. नसरूला के साथ ही रहूंगी.
बता दें, अंजू ने पाकिस्तान जाकर धर्म परिवर्तन कर लिया है. वह हिंदू से मुसलमान बन गई बै. अब उसका नाम फातिमा है. नसरुल्ला के साथ उसका निकाह भी हो गया है. इस निकाह के बाद से ही अंजू को पाकिस्तानी व्यापारियों की तरफ से गिफ्ट में प्लॉट और कई लाख रुपए के चैक मिले हैं.
राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस कर रही जांच
फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस अंजू के मामले की जांच मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच भी कर रही है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि जिस तरह से अंजू की पाकिस्तान में खातिरदारी हो रही है और उसे उपहार मिल रहे हैं, उससे कई संदेह पैदा हो रहे हैं. बता दें कि अंजू के पिता ग्वालियर के पास टेकनपुर में रहते हैं. यही अंजू का मायका है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''मैंने स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि मामले की बारीकी से जांच की जाए. कहीं यह इंटरनेशनल साजिश तो नहीं है? यह ग्वालियर रेंज का मामला है. मैंने उन्हें बोला है कि वे अंजू केस में इंटनेशनल कॉन्सपिरेसी को ध्यान में रख कर जांच करें.''
केस दर्ज होने पर बोले नसरुल्ला
'राजस्थान तक' ने जब नसरुल्ला से अरविंद द्वारा दर्ज करवाई एफआईआर को लेकर सवाल किया तो उसने कहा कि इससे क्या हो गया बताओ? नसरुल्लाह ने कहा केस हुआ है तो होने दो. मैं किसी चीज से नहीं डरता. अंजू के इंडिया आने को लेकर नसरुल्ला ने कहा है कि अगर आप अंजू को सुरक्षा नहीं देते हैं तो जाहिर सी बात है वह भारत नहीं जाएगी.
ललित यादव / रवीश पाल सिंह / हिमांशु शर्मा