फर्जी CBI अधिकारी बनकर घर में घुसे बदमाश, युवक का अपहरण कर मांगी 70 लाख की फिरौती

नागौर पुलिस और जयपुर पुलिस ने 14 घंटे के भीतर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से युवक को छुड़ा लिया है. इस मामले में नागौर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परबतसर के पहाड़ी क्षेत्र व जयपुर के आगरा रोड कानोता के क्षेत्र में व्यापक सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद युवक को मुक्त करा लिया गया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

केशाराम गढ़वार

  • नागौर,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

राजस्थान के नागौर जिले के खुनखुना थाना इलाके में दुबई में काम करने वाला युवक अपने घर पर सो रहा था. उसी दौरान 4-5 बदमाश सीबीआई अधिकारी बनकर उसके घर में घुस आए. इसके बाद बदमाशों ने युवक अपहरण कर लिया और 70 रुपये की फिरौती मांगी. इस बारे में नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद युवक को मुक्त करा लिया गया है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि शेरानी आबाद से युसूफ नाम के युवक का अपहरण हो गया था. वह दुबई में कारोबार करता है. इन दिनों अपने गांव आया हुआ था. वह अपने घर पर था, तभी कार में सवार होकर आए कुछ लोग यूसुफ के घर में घुस गए. वे खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर यूसुफ को अपने साथ लेकर चले गए. परिवार को लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने काफी दूर तक पीछा किया. 

इसके बाद यूसुफ के भाई शबीर अहमद ने अपहरण का केस दर्ज करवाया. वहीं बदमाश यूसुफ को लेकर जयपुर रवाना हो गए. खुनखुना थाना अधिकारी जब यूसुफ के घर पहुंचे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो यूसुफ आराम से उन लोगों के साथ कार में बैठकर जाता दिखा. इस पर पुलिस कंफ्यूज भी हो गई.

Advertisement

एसपी ने पूरे जिले में करवा दी नाकाबंदी

नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई. इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने यूसुफ के परिजनों को फोन किया और 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने आरोपियों का लगातार पीछा किया तो आरोपी जयपुर की तरफ भाग निकले. इसके बाद जयपुर पुलिस की भी मदद ली गई.

नागौर व जयपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया ऑपरेशन

नागौर व जयपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद यूसुफ को जयपुर के एरिया से दस्तयाब कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 350 किलोमीटर तक आरोपियों का लगातार 14 घंटे तक पीछा किया. आरोपियों ने ढाबे पर काम करने वालों के मोबाइल से कॉल कर फिरौती मांगी थी.

एसपी ने बताया कि आरोपी शातिर प्रवृत्ति के हैं. इन आरोपियों ने अपने मोबाइल का उपयोग नहीं किया. रास्ते में चाय की होटलों पर रुककर होटल पर काम करने वालों से मोबाइल मांगे और अर्जेंट कॉल करने का बहाना बनाकर फिरौती की मांग की.

भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसे आरोपी

आरोपी जयपुर के कानोता क्षेत्र में घुस गए थे. इसके बाद जयपुर पुलिस की मदद ली गई. पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाके से यूसुफ को सकुशल दस्तयाब कर लिया. यूसुफ दुबई में गाड़ियों का काम करता है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आरोपियों ने यूसुफ से 70 लाख रुपये की जो फिरौती मांगी है, आखिर यूसुफ दुबई में किस तरह का काम करता है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिले फर्जी सीबीआई के कार्ड

एसपी ने बताया कि सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जो चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं, इनमें से एक आरोपी पूर्व में अपहरण कर फिरौती मांग चुका है. इस मामले में कई और आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. बदमाशों के पास फर्जी सीबीआई के आईडी कार्ड मिले हैं. पुलिस ने उनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement