बाड़मेर में मां-बेटे के सड़े-गले शव मिले, मौत के कारण का पता लगने में जुटी पुलिस

बाड़मेर में मां-बेटे के सड़े-गले अवस्था में शव मिलने से हड़ंकप मच गया. बदबू आने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने घर के अंदर झांक कर देखा तो मां बेटे के शव पलंग पर पड़े थे. तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. यह आत्महत्या या मर्डर पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
कमरे में मां-बेटे के शव सड़े-गले अवस्था में मिले कमरे में मां-बेटे के शव सड़े-गले अवस्था में मिले

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में मां-बेटे की संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बदबू आने के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए.

दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त रूपकंवर पत्नी भंवर सिंह 75 वार्षीय और उसका 45 साल बेटा जगदेवसिंह के रूप में हुई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे के मवड़ी गांव में 75 वर्षीय रूपकंवर पत्नी भंवरसिंह और उसका 45 वर्षीय बेटा दोनों घर में अकेले ही रहते थे. पशुपालन और दूध बेचकर अपना गुजारा करते थे. गांव वालों को पिछले 4-5 दिन से मां-बेटे दिखाई नहीं दिए.

घर से बादबू आने के बाद जब कुछ लोगों ने घर के अंदर झांकर देखा तो मां-बेटे के शव पंगल पर पड़े थे. इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक मां बेटे के रिश्तेदारों और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. 

पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमारी ने बताया कि मां बेटा दोनों के शव घर के पलंग पर पड़े मिले हैं. 5 से 6 दिन पुराने होने से शव सड़ गल गए हैं. पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए हैं.  पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

Advertisement

मृतका रूपकंवर के पति भवरसिंह की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी. बेटा जगदेवसिंह कुंवारा ही था. एक बहन है जिसकी शादी पास ही के गांव में हुई है. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement