राजस्थान में इंदिरा गांधी के नाम से जानी जाएगी मोदी सरकार की उज्जवला योजना

राजस्थान सरकार ने 500 रुपये में गरीबों को सिलेंडर देने के लिए मंहगाई राहत कैंप का आयोजन किया है जिसमें दो दिनों में 6.25 लाख लोगों ने सस्ते गैस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

मोदी सरकार की उज्जवला योजना राजस्थान में इंदिरा गांधी के नाम से जानी जाएगी. गहलोत सरकार ने गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की अपनी योजना के बाद राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना करने जा रही है.

राजस्थान सरकार ने 500 रुपये में गरीबों को सिलेंडर देने के लिए मंहगाई राहत कैंप का आयोजन किया है जिसमें दो दिनों में 6.25 लाख लोगों ने सस्ते गैस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

Advertisement

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिला कलक्टर्स से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महंगाई राहत कैंप की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दो दिन में ही दैनिक लक्ष्य से दो गुना लाभार्थियों ने रजिस्टर्ड करवाया है.

जिला कलक्टर्स को कैंप स्थल पर हेल्प डेस्क स्थापित करने, गर्मी से निपटने के इंतजाम करने, स्टाफ के जलपान और अन्य व्यवस्था, सामग्री की उपलब्धता के निर्देश दिए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement