जयपुर के मंगलम इंडस्ट्रीज इलाके में एक सैनिटरी नैपकिन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया. आग की लपटें देख फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और उसमें रखा सामान और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गईं.
घटना मनोहरपुरा थाना इलाके की है. सूचना पर पहुंची आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान कई किलोमीटर तक लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था. गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- झांसी: नर्स ने माचिस की तीली जलाई और वार्ड में भभक पड़ी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था आग बुझाने वाला सिलेंडर
20 लाख रुपये का कच्चा माल जलकर हुआ राख
फैक्ट्री मालिक अशोक कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में महिलाओं के पैड और बच्चों के डायपर बनाए जा रहे थे. इस दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद मजदूरों और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब 20 लाख रुपये का कच्चा माल जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 37 को खिड़की तोड़कर निकाला गया
विशाल शर्मा