राजस्थान में कुत्तों का कत्लेआम... बंदूक लेकर गांव में निकला शख्स, दो दिन में 25 से ज्यादा डॉग्स को मारी गोली, Video वायरल

राजस्थान के झुंझुनूं में एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 से ज्यादा कुत्तों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी खुलेआम बंदूक लेकर गांव में घूमता रहा और कुत्ता दिखते ही फायरिंग करता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
राजस्थान में दो दिन में कर दी 25 कुत्तों की हत्या. (Photo: Screengrab) राजस्थान में दो दिन में कर दी 25 कुत्तों की हत्या. (Photo: Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • झुंझुनूं,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

राजस्थान के झुंझुनू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने दो दिन में 25 कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. वह बंदूक लेकर गांव में घूमता रहा और कुत्ता मिलते ही गोली मार देता था. ऐसे में गांव के कुत्ते अब अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे हैं. वहीं बंदूक लेकर घूमने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कुत्तों से इस शख्स की ऐसी क्या दुश्मनी थी, जो दो दिन में इतने डॉग्स की हत्या कर दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव का है. यहां श्योचंद बावरिया नाम के व्यक्ति ने 2 और 3 अगस्त को बंदूक से 25 से ज्यादा कुत्तों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी को सरेआम कुत्तों पर फायरिंग करते देखा जा सकता है.

यहां देखें Video

इस घटना के बाद गांव की गलियों व खेतों में खून से लथपथ कुत्तों के शव पड़े मिले. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही 4 अगस्त को इस मामले की जांच शुरू कर दी गई. जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया के रूप में हुई, जो डुमरा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: डोंबिवली में 6 साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों का हमला, CCTV में कैद हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

Advertisement

पशु प्रेमियों और ग्रामीणों ने इस कृत्य को लेकर नाराजगी जताई है और कार्रवाई की मांग की है. पशु प्रेमी इस घटना का विरोध कर रहे हैं. पुलिस ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. क्षेत्र के कुछ जागरूक लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना उच्च अफसरों और मंत्रियों को भी दी है. हालांकि अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement