भरतपुर: 'पत्नी की याद सताती है...' कागज पर लिख 70 साल के शख्स ने की आत्महत्या

भरतपुर के वहरावली गांव में स्वर्गवासी पत्नी की याद में 70 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें पत्नी की याद आती थी. इसलिए वह सुसाइड कर रहे हैं.

Advertisement
70 साल के थे नारायण सिंह (फाइल फोटो) 70 साल के थे नारायण सिंह (फाइल फोटो)

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • एक साल पहले हो गया था पत्नी का देहांत
  • वियोग में पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राजस्थान के भरतपुर में 70 साल के शख्स ने पेड़ से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग के शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह बताई है. बुजुर्ग ने लिखा है कि वह उन्हें उनकी स्वर्गवासी पत्नी की याद आती है. इसलिए वह आत्महत्या कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग नारायण सिंह रूपवास थाना क्षेत्र में वहरावली गांव के रहने वाले थे. पिछले साल उनकी पत्नी भगवान देइ का देहांत हो गया था. नारायण  पत्नी के देहांत के बाद मायूस रहने लगे थे. उन्हें पत्नी की याद सताती थी. पत्नी की जुदाई नारायण को इस कदर खली कि उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला ले लिया. बुधवार को गांव के पास स्थित पेड़ से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

आत्महत्या करने से पहले बुजुर्ग ने पोते को फोन भी किया. थोड़ी देर बाद उनकी मौत की खबर आ गई. पुलिस को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है, ''सभी को राम राम, मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं, इसका किसी से कोई लेना देना नहीं है. मैं आत्महत्या कर रहा हूं क्योंकि मुझे मेरी पत्नी की याद सताती है.''

मथुरा गेट भरतपुर के थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि मृतक नारायण सिंह 20 सालों से जिला अस्पताल के पास स्थित धर्मशाला में चौकीदारी का काम करते थे. वहीं धर्मशाला के पास स्थित पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर उन्होंने जीवनलीला समाप्त की. उनके दो बच्चे हैं जो कि शादीशुदा हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement