सुहागरात से पहले लुटेरी दुल्हन को फरार करने की साजिश नाकाम, ग्रामीणों ने दोस्तों को पेड़ से बांधकर पीटा

जयपुर जिले के भादवा गांव में एक लुटेरी दुल्हन की फरारी की साजिश नाकाम हो गई. सुहागरात की रात दुल्हन के दोस्त उसे भगाने आए, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. दुल्हन और उसका गैंग शादी के नाम पर ठगी का काम करता है.

Advertisement
लुटेरी दुल्हन के साथियों की पिटाई (Photo: Screengrab) लुटेरी दुल्हन के साथियों की पिटाई (Photo: Screengrab)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल थाना क्षेत्र के भादवा गांव में सुहागरात की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी के बाद पहली ही रात लुटेरी दुल्हन के फरार होने की साजिश नाकाम हो गई, जब ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधियों को देख सतर्कता दिखाई.

जानकारी के अनुसार, अजय कुमार नाम के युवक ने दिल्ली में ग्वालियर की रहने वाली एक लड़की से शादी की थी. इस शादी के लिए उसने एक बिचौलिए को 1.90 लाख रुपये दिए थे. शादी के बाद जब अजय अपनी दुल्हन को लेकर गांव लौटा, तो सबकुछ सामान्य लग रहा था.

Advertisement

लुटेरी दुल्हन को फरार कराने का साजिश नाकाम

लेकिन सुहागरात की रात गांव में कुछ अनजान युवकों की हलचल बढ़ गई. ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि ये सभी युवक दुल्हन के साथी थे और उसे भगाने आए थे. गैंग का मकसद दुल्हन को फरार करवा कर किसी नए युवक को फंसाना था.

ग्रामीणों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई की और गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने गैंग के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया है, लेकिन किसी भी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो शादी के नाम पर ठगी करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement