नीमराना: किन्नर गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या, एरिया में तनाव, कई थानों की पुलिस तैनात

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना में किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
किन्नर गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या (File Photo: Himanshu Sharma/ITG) किन्नर गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या (File Photo: Himanshu Sharma/ITG)

हिमांशु शर्मा

  • कोटपूतली-बहरोड़,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई. हथियारबंद बदमाशों ने किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय मधु अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई हुई थीं. गोली लगने के बाद उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

वारदात के बाद बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग सीएचसी गेट पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस टीम मौके पर तैनात कर दी गई. नीमराना थाना पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है. एडिशनल एसपी शालिनी राज और डीएसपी सचिन शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे और समाज के लोगों को समझाइश कर माहौल शांत करने की कोशिश की.

किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा को मारी गोली

किन्नर समाज के सदस्यों ने बताया कि गुरु मधु शर्मा समाज सेवा में भी सक्रिय थीं. उन्होंने बधाई राशि से वाटर कूलर लगवाए, गौशालाओं को सहयोग दिया, अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया और गरीब बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाया. उनकी निस्वार्थ सेवा के कारण वे क्षेत्र में लोकप्रिय थीं.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

Advertisement

पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि वारदात से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement