कोटा: पहले मारा और मुंह पर लगाई टेप, फिर मगरमच्छ को गोद में लेकर घूमने लगा युवक, बोला- फोटो लेने दो भाई

राजस्थान के कोटा में कुछ युवकों ने घायल मगरमच्छ के साथ फोटोशूट कर कानून तोड़ दिया. उन्होंने उसका मुंह टेप से बांधकर वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वन विभाग ने इसे अपराध बताया है और वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
मगरमच्छ को गोद में लेकर घूमता दिखा युवक (Photo: Screengrab) मगरमच्छ को गोद में लेकर घूमता दिखा युवक (Photo: Screengrab)

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

राजस्थान के कोटा शहर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के देवली अरब इलाके में देर रात करीब तीन से चार फीट लंबा मगरमच्छ अचानक कॉलोनी में घुस गया. स्थानीय लोग घबरा गए और उसे भगाने की कोशिश करने लगे, लेकिन कुछ युवकों ने गंभीरता से लेने की बजाय मगरमच्छ के साथ खेलना शुरू कर दिया.

Advertisement

इन युवकों ने डंडों से मारकर मगरमच्छ को घायल कर दिया और फिर उसका मुंह टेप से बांध दिया. इसके बाद वे उसके साथ फोटो और वीडियो बनाने लगे. वायरल वीडियो में एक युवक को यह कहते सुना जा सकता है, अब कोई इसे नहीं मारेगा, एक-दो फोटो लेने दो भाई. वीडियो में सभी युवक हंसते और मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.

कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ

सूत्रों के अनुसार, युवक मगरमच्छ को स्कूटी पर रखकर ले जाते हुए भी दिखाई दिए. जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो मगरमच्छ घायल और कमजोर अवस्था में था. टीम ने उसे कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है.

युवक को लाठी-डंडा मारकर घायल किया

वन विभाग के डीएफओ अनुराग भटनागर ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मगरमच्छ को देखकर तुरंत सूचना देनी चाहिए थी, न कि उसे घायल किया जाना था. साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस तरह का व्यवहार न केवल जानवर की जान को खतरे में डालता है, बल्कि मानव के लिए भी खतरनाक हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement