शेर, बाघ या भालू को लेना चाहते हैं गोद? सालाना इतना करना होगा खर्च

कोटा बॉयोलॉजिकल पार्क में अब आम लोग और संस्थाएं शेर, बाघ, लेपर्ड और भालू जैसे वन्यजीवों को गोद ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें जानवरों के खाने, रहने और इलाज का सालाना खर्च उठाना होगा. वन विभाग ने कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप योजना शुरू की है. अब तक एनटीपीसी अंता की ओर से 7 जानवरों को गोद लेने का प्रस्ताव मिला है.

Advertisement
वन विभाग ने कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप योजना शुरू की (Photo: Chetan Gurjar/ITG)  वन विभाग ने कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप योजना शुरू की (Photo: Chetan Gurjar/ITG)

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

वन्यजीव प्रेमियों के लिए कोटा से अच्छी खबर है. अब कोई भी व्यक्ति या संस्था बॉयोलॉजिकल पार्क में रह रहे शेर, बाघ, लेपर्ड, भालू जैसे जानवरों को गोद ले सकती है. इसके लिए उन्हें जानवरों का सालाना खर्च उठाना होगा जिसमें खाने, पीने, इलाज और देखरेख शामिल है.

वन्यजीव विभाग के डीएफओ अनुराग भटनागर ने बताया कि कैप्टिव एनिमल स्पॉन्सरशिप योजना को लागू किया गया है. इस योजना के तहत कोटा के चिड़ियाघर में रहने वाले 13 प्रजातियों के 85 से ज्यादा जानवरों को गोद लेने की सुविधा दी गई है.

Advertisement

13 प्रजातियों के 85 से ज्यादा जानवरों को गोद लेने की सुविधा

कोई भी व्यक्ति, संस्था, एनजीओ या ग्रुप इन जानवरों को अडॉप्ट कर सकता है. गोद लेने वालों को विशेष पहचान दी जाएगी. संबंधित जानवर के पिंजरे पर उनके नाम का बोर्ड लगाया जाएगा. वो इस बोर्ड को अपने पब्लिसिटी या फोटोग्राफ्स में भी उपयोग कर सकेंगे. साथ ही पार्क विजिट में भी उन्हें छूट दी जाएगी.

गोद लेने वालों को विशेष पहचान दी जाएगी

अब तक एनटीपीसी अंता ने सात जानवरों को गोद लेने का प्रस्ताव भेजा है. विभाग ने इसकी स्वीकृति के लिए जवाब भी भेज दिया है. विभाग ने हर जानवर का खर्च तय किया है. जैसे बाघ के रख-रखाव का सालाना खर्च 6.72 लाख रुपये है, यानी महीने का 50 हजार. शेरनी के लिए 5.16 लाख सालाना, लैपर्ड के लिए 3.84 लाख और भेड़िए के लिए 1.8 लाख रुपये सालाना खर्च तय किया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement