'पास होना है तो फिजिकल रिलेशन बनाओ' ऐसा कहने वाले RTU के प्रोफेसर पर केस

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर बीटेक की छात्रा ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि टेस्ट में पास कराने के बदले में प्रोफेसर छात्राओं से फिजिकल डिमांड करता था. बात नहीं मानने पर सब्जेक्ट में फेल करने की धमकी देता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार. आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार.

संजय वर्मा

  • कोटा,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के एक प्रोफेसर ने परीक्षा में पास कराने के बदले छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर दी. इस मामले से जुड़ा एक आपत्तिजनक ऑडियो सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो प्रोफेसर का है. जिसमें वह एक बिचौलिए छात्र से बात कर रहा है और छात्राओं तक अपनी बात पहुंचाने को लेकर कह रहा है. बीटेक की छात्रा ने इस मामले में एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisement

पुलिस से की गई शिकायत में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा की छात्रा ने कहा है कि प्रोफेसर उस पर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था. ऐसा नहीं करने पर प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी दी थी. छात्रा का आरोप है कि डिमांड पूरी नहीं करने पर प्रोफेसर ने धमकी दी थी कि उसे बैक दे देगा, उसकी जिंदगी खराब कर देगा. छात्रा ने एफआईआर में यह भी आरोप लगाया है कि उसने षड्यंत्रपूर्वक उसे फेल कर दिया था. इसके बाद संबंध बनाने का दबाव बनाया.

प्रोफेसर ने अन्य कई छात्राओं को भी बनाया टारगेट

बीटेक की छात्रा ने दादाबाड़ी थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि उसके सहपाठी छात्र अर्पित के माध्यम से प्रोफेसर गिरीश परमार ने मैसेज भेजा था कि टेस्ट में पास होना है तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी तो अन्य छात्राओं को टारगेट बनाया.

Advertisement

आरोप है कि प्रोफेसर छात्राओं पर दबाव बनाने के लिए अर्पित को माध्यम बनाता है. इसके बाद अर्पित बिचौलियों की तरह छात्राओं को पास कराने का झांसा देता है और प्रोफेसर परमार से शारीरिक संबंध बनाने की बात कहता है.

डीएसपी बोले- केस दर्ज कर मामले की हो रही है जांच

शिकायत करने वाली छात्रा ने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाई और अपने मित्र को यह बात बताई. इसके बाद उसने अपने परिवार वालों को भी मामले की जानकारी दी. पुलिस डीएसपी अमर सिंह का कहना है कि दादाबाड़ी थाने में छात्रा ने केस दर्ज कराया है.

छात्रा ने कहा है कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जब आरोपी प्रोफेसर से बात करने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ मिला.

छात्रों ने यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन, आरोपी को बर्खास्त किए जाने की मांग

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ छात्रों में रोष है. छात्रों ने प्रोफेसर गिरीश परमार को बर्खास्त करने की मांग की है.  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी बंद करने की चेतावनी दी है. ABVP के पदाधिकारी दादाबाड़ी थाने पहुंचे और सीआई से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement

ABVP के सभी कार्यकर्ता राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में वीसी व यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मिलेंगे और घटना को लेकर बात करेंगे. भाजयुमो ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने 24 घंटे में बर्खास्तगी नहीं होने पर यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement