कोटा से 11 दिन पहले लापता छात्रा लुधियाना से मिली, मिसगाइड करने को छोड़ा था सुसाइड नोट

कोटा से 11 दिन पहले गायब हुई एक छात्रा को पुलिस ने लुधियाना से बरामद कर लिया है. वह यहां नीट की तैयारी करती थी. ठीक इसी तरह तीन दिन पहले नीट की तैयारी करने वाला एक छात्र भी लापता हो गया था. उसे भी कोटा पुलिस ने मथुरा से ट्रेस कर बरामद किया था. एक के बाद एक कोटा से छात्र-छात्राओं के भाग जाने का मामला सामने आ रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • कोटा,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

कोटा से 11 दिन पहले गायब हुई NEET की तैयारी करने वाली छात्रा को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से बरामद कर लिया है. वह कोटा में अपने पीजी रूम से लापता हो गई थी. यह जानकारी कोटा पुलिस ने गुरुवार को दी. लुधियाना से मिली छात्रा की पहचान उत्तर प्रदेश के कौशांबी की रहने वाली तृप्ति सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को तृप्ति कोटा के गोबारिया बावड़ी स्थित अपने पीजी रूम से कोचिंग सेंटर में रूटीन टेस्ट देने के लिए निकली थी. उसके बाद वह वापस पीजी नहीं लौटी और उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा था. कोटा की एसपी अमृता दुहान ने बताया कि हॉस्टल की महिला केयरटेकर ने 23 अप्रैल को  छात्रा के लापता होने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद एक पुलिस टीम का गठन कर उसकी तलाश में लगाया गया.

मिसगाइड करने के लिए छोड़ दिया था सुसाइड नोट
पुलिस और छात्रा के अभिभावक को मिसगाइड करने के लिए लड़की ने कमरे में एक सुसाइड नोट रख दिया था. उसमें यह भी लिखा था कि वह चंबल नदी में जान देने जा रही है. क्योंकि वह परीक्षा पास नहीं कर पाई. इसके लिए उसने अपने गार्जियन को सॉरी भी लिखा था और उनके प्रति अपना प्यार जताया था. सुसाइड नोट मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाशी अभियान भी चलाया था.

Advertisement

पहले मथुरा गई थी छात्रा
सुसाइड नोट के अलावा, महिला के पीजी रूम में उसकी कॉपी में राधा कृष्ण का नाम लिखा हुआ मिला था. साथ ही यह भी पता चला कि वह पहले मथुरा भी गई थी. इसके बाद एक पुलिस टीम वहां भेजी गई और बुधवार को टीम को पता चला कि जिस लड़की की तलाश की जा रही है. वह लुधियाना चली गई है. 

लड़की का मोबाइल फोन हुआ ता ऑन
इसके बाद पुलिस टीम मथुरा से लुधियाना के लिए रवाना हो गई. क्योंकि छात्रा का मोबाइल फोन गुरुवार को ऑन हुआ था. इसी के आधार पर पुलिस लुधियाना गई और वहां से लड़की को बरामद कर उसके अभिभावकों को सौंप दिया. क्योंकि उसके माता पिता भी वहां पहुंच चुके थे.

तीन दिन पहले कोटा से गायब हुआ एक लड़का भी मथुरा से मिला था
ठीक इसी तरह गुरुवार को ही कोटा से गायब एक और लड़का मथुरा से मिला है. वह भी तीन दिन पहले अपने हॉस्टल से गायब हो गया था. उसका भी मोबाइल बंद आ रहा था. उसे भी पुलिस ने मथुरा से ही बरामद किया है. वह 28 अप्रैल को गायब हुआ था. इस तरह से छात्र-छात्राओं का गायब हो जाने के पीछे के कारणों की भी पुलिस जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement