हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, देखने वालों की लगी भीड़, चर्चा में राजस्थान की यह शादी

राजस्थान के कोटा में एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराने पहुंचा. दरअसल, दूल्हे के पिता की इच्छा थी कि उनका बेटा शादी में हेलीकॉप्टर से जाए. इसी को लेकर उन्होंने दिल्ली की कंपनी से संपर्क कर बुकिेंग की और बेटे को हेलीकॉप्टर से भेजा. दूल्हा जैसे ही हेलीकॉप्टर से पहुंचा तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.

Advertisement
हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा. हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा.

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

राजस्थान के कोटा के इटावा में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इटावा में दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए भीड़ लग गई. दरअसल, दूल्हे के पिता ने खुद अपने बेटे के लिए हेलीकॉप्टर बुक करवाया था. 

जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर कृष्णमुरारी प्रजापति प्रकोटा में मौर्य नगर धर्मपुरा रोड इलाके में रहते हैं. मुरारी के बेटे सुनील की शादी इटावा निवासी रेखा से हुई है. रेखा बीएड की तैयारी कर रही हैं, जबकि सुनील MA की पढ़ाई के बाद ITI कर चुके हैं और अब पिता के साथ प्रॉपर्टी का काम संभालते हैं.

Advertisement

बारात कोटा से इटावा के लिए रवाना हुई. दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा था. मुरारी ने बताया कि उनके पिता रामगोपाल प्रजापति PWD से रिटायर हुए हैं. बचपन गरीबी में बीता है. वो पिछले 30 साल से प्रॉपर्टी का काम करते हैं. मन में इच्छा थी कि बेटा हेलीकॉप्टर में बैठकर बारात लेकर जाए. इसके लिए उन्होंने दिल्ली में संपर्क किया. साढ़े 7 लाख रुपए में हेलीकॉप्टर बुक किया. जिला प्रशासन से अनुमति मांगी. प्रशासन ने 26 व 27 जनवरी के लिए परमिशन दी.

दादा-दादी को भी साथ बैठाकर लाया दूल्हा

गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर ने कोटा के गुड़ला से उड़ान भरी और 15 मिनट बाद करीब सवा तीन बजे इटावा पहुंच गया. हेलीकॉप्टर में दूल्हे के साथ उसके दादा रामगोपाल, दादी रामभरोसी व 6 साल का भांजा सिद्धार्थ मौजूद रहा. इटावा पहुंचते ही ग्राउंड पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हेलीकॉप्टर कस्बे के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. दूल्हे को उतारकर हेलीकॉप्टर चला गया. इसके बाद आज दूल्हा दुल्हन को लेकर वापस गुड़ला के लिए उड़ान भरेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement