'मेरा जनाजा उसके घर के आगे...' एकतरफा प्यार में युवक ने दी जान! लड़की ने लगाया था चोरी का आरोप

कोटा के चेचट शहर में एक 29 साल व्यक्ति की कथित तौर पर अपने घर पर जहर खाने से मौत हो गई. पुलिस को मालूम हुआ कि वह व्यक्ति एक महिला से प्यार करता था जिसकी जल्द ही किसी और से शादी होने वाली थी.

Advertisement
 एकतरफा प्यार में युवक ने दी जान! लड़की ने लगाया था चोरी का आरोप  एकतरफा प्यार में युवक ने दी जान! लड़की ने लगाया था चोरी का आरोप

शरत कुमार / चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

राजस्थान के कोटा जिले के चेचट शहर में एक 29 साल के व्यक्ति की कथित तौर पर अपने घर पर जहर खाने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी है. मालूम हुआ कि वह व्यक्ति एक महिला से प्यार करता था जिसकी जल्द ही किसी और से शादी होने वाली थी.

प्यार में पड़ा युवक दानिश खान चोरी के आरोपों से भी आहत था. सुसाइड करने से पहले मृतक प्रेमी ने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसकी आखिरी ख्वाहिश का जिक्र किया गया था. युवक ने लिखा कि मेरी मौत के बाद जनाजा लड़की के घर के आगे से निकले, उसने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया. दानिश चेचट इलाके में रहता था.

Advertisement

थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया की रविवार रात करीब 12 बजे दानिश ने जहर खा लिया. जिसके बाद बेटे को तुरंत चेचट सीएचसी लेकर पहुंचे, गंभीर हालत में उसे झालावाड़ रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई. पुलिस पूछताछ में मृतक द्वारा लड़की से एक तरफा प्यार करने की बात सामने आ रही है और लड़की की शादी होने वाली है. इसके अलावा, लड़की के परिजनों ने युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था, जिससे वह आहत था.

पुलिस के अनुसार सुसाइड से पहले दानिश ने अपने छोटे भाई साहिल का मोबाइल लिया था और उसने 4 पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद उस मोबाइल से वीडियो भी बनाया था. सुसाइड नोट में दानिश ने लिखा था कि 'मेरा नाम दानिश है, मैं आज जो कदम उठा रहा हूं उसका जिम्मेदार मेरा सच्चा प्यार है. जिसने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया और मुझे आज इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया, जिसके चलते मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हूं. लड़की और इसके घरवालों ने मुझ पर झूठा केस लगा रखा है, जबकि मैं बेकसूर हूं. मेरी आखिरी विश पूरी करना और मेरा जनाजा इसके घर के आगे से निकलना. वो और उसके घर वाले देखें कि एक मां ने अपना जवान बेटा खो दिया.'

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब चार बजे दानिश ने दम तोड़ दिया. दानिश ने कथित तौर पर महिला और उसके भाई पर फोन चोरी का झूठा मामला गढ़ने का आरोप लगाया है. चेचट SHO राजेंद्र प्रसाद मीना ने कहा कि उनके आरोपों की जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया और आगे की जांच के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 (आत्महत्या पर पुलिस की जांच और रिपोर्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement