राजस्थान के जोधपुर में भीषण हादसा, बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल

राजस्थान के जोधपुर में भीषण हादसा हुआ है. यहां एक बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद कलेक्टर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
राजस्थान में बस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत. राजस्थान में बस और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत.

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में मथानिया बाईपास पर एक बस और ट्रक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

Advertisement

बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. बस में सवार अधिकांश यात्रियों को गंभीर चोट आई है. बस चालक के पास केबिन में बैठे यात्री इस तरह फंस गए कि क्रेन की सहायता से निकाला गया. 

टक्कर होते ही सवारियों में मच गई चीख-पुकार

बताया जा रहा है कि बस जोधपुर से ओसियां की ओर जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में मथानिया बाईपास पर ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई. इस दौरान रोड से गुजर रहे लोगों ने घायलों को निकाला. इस दौरान आग लगने की आशंका के कारण लोगों ने पानी डाल दिया.

लोगों ने जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, डीसीपी अमृता दुहन, एसीपी राजेंद्र दिवाकर मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बस चालक व ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Advertisement

थाना अधिकारी बोले- काफी भयानक था हादसा, की जा रही है मामले की जांच

मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि बाईपास पर दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हुई है. घायलों को जोधपुर के अस्पताल में भेजा गया है. बस और ट्रक की स्पीड बहुत तेज थी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर से बाद का आगे का केबिन धंस गया.

यात्रियों के निकलने के लिए जगह नहीं थी. बस का गेट भी नहीं खुल रहा था. इसके चलते लोगों ने खिड़कियों से यात्रियों को बाहर निकाला. बस में बड़ी संख्या में महिलाएं थीं. मामले की जांच की जा रही है.

अब तक पांच की मौत, चार गंभीर

इस हादसे में 75 वर्षीय नरपत सिंह भाटी निवासी कपूरिया, 24 वर्षीय भवरलाल निवासी करनी नगर ओसियां, 38 वर्षीय जाखन निवासी किशनाराम, 30 वर्षीय कानसिंह निवासी निंबो का तालाब और एक व्यक्ति की मौत हुई है, उसके हाथ पर सुरेश लिखा है, उसे अभी अज्ञात की श्रेणी में रखा गया है.

लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह ने बताया कि 25 घायल एमडीएम पहुंचे थे, जिनमें दो की मौत हो गई है. घायलों में 4 की स्थिति ज्यादा गंभीर है, उनका उपचार आईसीयू में चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement