सास और साली के साथ दर्शन करने जा रहा था युवक, ट्रक की टक्कर से चली गई दोनों महिलाओं की जान

राजस्थान के झालावाड़ में नेशनल हाइवे पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, युवक बाइक से अपनी सास और साली के साथ दर्शन करने जा रहा था, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Advertisement
हादसे में मां-बेटी की गई जान. (Representational image) हादसे में मां-बेटी की गई जान. (Representational image)

फिरोज अहमद खान

  • झालावाड़,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

राजस्थान के झालावाड़ जिले में अकलेरा भोपाल मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस घटना में मां बेटी की जान चली गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

जानकारी के अनुसार, यह घटना सरडा जोड़ के पास एनएच 52 पर हुआ है. यहां किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मां बेटी बताई जा रही हैं. इसमें बाइक चालक युवक भी घायल हो गया. घायल युवक मृतक महिला का दामाद है.

Advertisement

भालता थानाधिकारी अमरनाथ योगी ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला क्षेत्र निवासी दिनेश नाम का युवक अपनी सास शीलाबाई और साली राधाबाई के साथ बाइक से कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने जा रहा था. इस दौरान सरहदी से सरड़ा जोड़ के बीच एनएच 52 पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?

दोनों मृतक महिलाओं की पहचान शीला बाई और राधा बाई के रूप में हुई है. मृतक महिला का दामाद दिनेश भी घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर भालता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. वहीं घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बोलना थाना पुलिस ने घायल दिनेश के बयान लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement