जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से अब तक 20 लोगों की मौत, कई झुलसे

जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आग लगने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. हादसा थैयत गांव के पास दोपहर 3:30 बजे हुआ. बस में 50 से ज्यादा यात्री थे. ग्रामीणों और राहगीरों ने आग बुझाने और बचाव में मदद की. गंभीर घायल लोगों को जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ को जोधपुर रेफर किया गया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन गर्म होने की आशंका जताई गई है.

Advertisement
फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही बस जलकर खाक हो चुकी थी. (Photo: PTI) फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से पहले ही बस जलकर खाक हो चुकी थी. (Photo: PTI)

विमल भाटिया / शरत कुमार

  • जैसलमेर,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं. पोकरण के बीजेपी विधायक ने अबतक 20 मौतों की पुष्टि की है. हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे थैयत गांव के पास, जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हुआ.

Advertisement

बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से 50 से ज्यादा यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी. थैयत गांव पार करते ही बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा और कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई. यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कई लोग खिड़कियों और दरवाजों से किसी तरह बाहर निकले.

गांववालों और राहगीरों ने बचाव शुरू किया
गांववालों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने आसपास के जल स्रोतों से पानी और रेत की मदद से आग बुझाने की कोशिश की. इस बीच सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा.

'हम पहुंचे तो कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं मिला'
नगर परिषद के दमकलकर्मी और असिस्टेंट फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. उन्होंने कहा, 'जब हम पहुंचे तो कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसे हम जिंदा निकाल पाते.'

Advertisement

सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीन एम्बुलेंसों के जरिए जवाहर अस्पताल, जैसलमेर पहुंचाया गया. गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.

 

मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की घोषणा
जैसलमेर की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. उन्होंने कहा, राजस्थान के जैसलमेर में हुए हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

CM ने पटना में प्रचार का कार्यक्रम स्थगित किया
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर पहुंचे. उन्होंने जैसलमेर में हादसे में नष्ट हुई बस क़ा भी निरीक्षण किया. सीएम ने आर्मी के जवानों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा इस हादसे में की गई मदद एंव सहायता के लिए सभी का आभार जताया एवं धन्यवाद दिया. इस दौरान पोकरण के विधायक प्रताप पूरी एवं विधायक सांग सिंह भाटी सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना की गंभीरता एवं दुखांतिका के कारण कल पटना में प्रचार का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

Advertisement

अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो एवं झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले.

अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन के अधिक गर्म होने की आशंका जताई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement