इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कार चोरी करने वाला हाईटेक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दोगुनी कीमत में सप्लाई करता था पुरानी गाड़ी

Jaipur News: जिस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चोर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था, वो बड़े आसानी से मार्केट में उपलब्ध है. यही नहीं, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर यह डिवाइस बहुत कम कीमत में मिल जाती है.

Advertisement
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पुलिस गिरफ्त में वाहन चोर.  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पुलिस गिरफ्त में वाहन चोर.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

राजस्थान की जयपुर पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक वाहन चोर को पकड़ा है, जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से पुरानी गाड़ियों को हैक कर उन्हें दोगुनी कीमत पर तस्करों को सप्लाई करता था. इसके बाद कार मालिक तो छोड़ो पुलिसकर्मी भी चोरी हुई कार को ट्रेस नहीं कर पाते थे. इस डिवाइस से अब तक शातिर चोर 19 कारें गायब कर चुका है, जो सिर्फ क्रेटा गाड़ियां ही हैं. लेकिन हाईटेक चोर की एक गलती ने उसे जेल पहुंचा दिया और जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो एकबारगी सबके होश उड़ गए.

Advertisement

जयपुर ईस्ट डीसीपी कावेन्द्र सागर ने बताया कि इलाके में बढ़ती वाहन चोरी की घटना के बाद आदर्शनगर थानाधिकारी सुभाषचंद और जवाहर सर्किल थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई थी, जो लगातार इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी थी. तब आरोपी की पहचान रामप्रसाद मीणा उर्फ रामवीर के तौर पर हुई. 

इसके बाद बीते 22 जून को इनपुट मिला कि आरोपी रामप्रसाद जयपुर के GT मॉल के पास किसी वारदात की फिराक में है. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में उसने कार चोरी करना स्वीकार किया. इसके बाद उसके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और महंगी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां बरामद कीं. 

यही नहीं, बीते 2 महीने में आधा दर्जन वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया. आरोपी रामप्रसाद साल 2019 से बाइक चोरी करता था, लेकिन नवंबर 2023 में जयपुर सेंट्रल जेल से छूटने के बाद पैसा कमाने का हाईटेक तरीका अपनाते हुए अपने साथी मनीष सोलंकी उर्फ मनसा के साथ मिलकर कार चोरी करना शुरू कर दिया. इसके बाद शातिर ने जयपुर से 7 और गुरुग्राम-दिल्ली से 12 क्रेटा गाड़ियां चुराकर जोधपुर, चित्तौड़गढ़, पाली और जालोर के तस्करों को सप्लाई कर दीं.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपी रामप्रसाद ने अपने हाईटेक वाहन चोरी की तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि कार को चुराने से पहले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कार के जीपीएस और कंपनी के लगाए गए डिवाइस को हैक करता था. इसके बाद रेडियो रिपीटर से कार की चाबी हैक कर उसका लॉक तोड़ दिया करता था. इससे पहले फास्टैग से ट्रेस न हो, इसलिए अपने मोबाइल फोन में गूगल मैप की मदद से अलग रूट भी पहले से सेट कर देता था और मौका मिलते ही कार को चोरी कर फरार हो जाता था. 

चोरी की गई कार को कभी टोल पर लेकर नहीं गया, इसके लिए उसने गूगल मैप पर उसके आस पास गांव के रास्ते सर्च करके बिना टोल के निकाल दिया करता था. तभी तो दिल्ली से कार को चुराने के बाद आरोपी जयपुर पहुंच जाता और पुलिस भी पकड़ नहीं पाती थी. 

इसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगा तस्करों को गाड़ी बेच दिया करता था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तस्करों की तेज रफ्तार वाली क्रेटा गाड़ी ही पहली पसंद थी, ऐसे में शातिर उन्हीं गाड़ियों को टारगेट करता था, ताकि तस्कर उसे मोटी रकम दे सकें.

बता दें कि जिस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ECM से हाईटेक वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था, वो बड़े आसानी से मार्केट में उपलब्ध है. यही नहीं, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर यह डिवाइस बहुत कम कीमत में मिल जाता है. इलेक्ट्रॉनिक कांटेक्ट मैनेजमेंट डिवाइस को किसी भी कार की स्टीयरिंग, लॉक डिब्बी या फिर जहां से कार कनेक्ट होती है, डिवाइस को इसी से जोड़ते हैं और कुछ ही मिनट में कार को हैक किया जा सकता है. शातिर वाहन चोर ने भी इसी हाईटेक तकनीक को अपनाया था लेकिन अब जेल की हवा खा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement