'डॉन को पकड़ना नामुमकिन है...' बोलने वाला गिरफ्तार, पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने पहुंचा था जयपुर

राजस्थान के जयपुर में पीसीपीएनडीटी टीम ने डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम देते हुए भ्रूण लिंग जांच में इस्तेमाल होने वाली पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पश्चिम बंगाल से जयपुर आए आरोपी को 6.15 लाख रुपये में चीन निर्मित मशीन बेचते समय अरेस्ट कर लिया गया. आरोपी ने अपने गैंग से सदस्य को वॉयस मैसेज भेजा था कि 'डॉन को पकड़ना नामुमकिन है.'

Advertisement
गिरफ्त में आया मशीन लेकर पहुंचा आरोपी. (Screengrab) गिरफ्त में आया मशीन लेकर पहुंचा आरोपी. (Screengrab)

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

राजस्थान की PCPNDT (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें भ्रूण लिंग जांच में इस्तेमाल होने वाली चीन निर्मित पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. टीम ने डिकॉय ऑपरेशन चलाकर गिरोह के एक सदस्य अमिताभ भादुरी को पकड़ा है. यह आरोपी पश्चिम बंगाल से जयपुर में मशीन बेचने आया था.

जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने वाले गिरोह का राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम ने पर्दाफाश किया है. टीम ने डिकॉय ऑपरेशन के जरिए भ्रूण लिंग जांच की मशीन बेचने वाले आरोपी अमिताभ भादुरी को पकड़ा है, जो पश्चिम बंगाल से जयपुर में चीन में बनी मशीन बेचने आया था. हालांकि दो महीने तक टीम ने रेकी कर पड़ताल की, गिरोह से संपर्क किया और पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन का 6 लाख 15 हजार रुपये में सौदा तय किया, तब जाकर दलाल मशीन की डिलीवरी करने जयपुर पहुंचा और धरा गया.

Advertisement

सबसे पहले दलाल मशीन लेकर जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और स्टेशन के ही प्रतीक्षालय में रुका. इस दौरान उसने अपने गिरोह के सदस्य को वॉइस मैसेज किया कि वह सुरक्षा के मद्देनजर यहीं रुका हुआ है और कंपनी के पैसे भी बचा रहा है. बचे पैसों से अच्छा भोजन करूंगा. उसने कहा कि मैं पूरी सतर्कता बरत रहा हूं और वैसे भी डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. इसके बाद दलाल मशीन सहित शहर के कुछ प्रमुख स्थलों से घूमते हुए सेंट्रल पार्क पहुंचा, जहां पहले से ही पीछा कर रही पीसीपीएनडीटी टीम ने उसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट महिला के पेट में बच्चा और उस बच्चे के पेट में भी बच्चा... सोनोग्राफी देख दंग रह गए डॉक्टर

पीबीआई थाने के एएसपी डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चीन निर्मित पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन को बेचने का यह धंधा लंबे अरसे से चल रहा है. एक गिरोह राज्य में चीन की पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बेचने का धंधा कर रहा है. पश्चिम बंगाल से जयपुर में मशीन बेचने आए गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को टीम ने पकड़ा है.

Advertisement

पूछताछ करने पर गिरोह के इस प्रमुख सदस्य अमिताभ भादुरी ने बताया कि वह यह मशीन लाइफ प्लस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के डॉ. आदित्य मुरारका से लेकर आया था. पूछताछ के बाद टीम ने अमिताभ को हिरासत में लिया, साथ ही कोलकाता में गिरोह के मुखिया और कंपनी पर कार्रवाई के लिए वहां की स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव का दावा है कि राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम ने मई में गुजरात, पंजाब और राजस्थान में डिकॉय ऑपरेशन के जरिए भ्रूण लिंग जांच करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भिजवाया है. यह कार्रवाई भी बड़ी कार्रवाई है, क्योंकि पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन के जरिए इस धंधे में लिप्त लोग भ्रूण लिंग की जांच करने के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध करने में जुटे हुए थे. उनको इस कार्रवाई से सबक मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement