जयपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने देखा तो भावुक हो गए. दरअसल, रामनिवास बाग इलाके में एक युवक का मोबाइल बारिश के पानी में गिर गया. जब वह काफी देर तक उसे ढूंढ नहीं पाया तो सड़क पर ही फूट-फूटकर रोने लगा. इस घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान हलदर के रूप में हुई है, जो जयपुर के सुभाष चौक इलाके का रहने वाला है. रविवार को भारी बारिश के चलते रामनिवास बाग क्षेत्र में सड़क पर पानी भर गया था. इसी दौरान हलदर अपनी एक्टिवा से जा रहा था, लेकिन सड़क पर पानी की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़ा. इसी दौरान उसका मोबाइल भी पानी में बह गया.
वायरल वीडियो में हलदर को पानी में मोबाइल की तलाश करते देखा जा सकता है. काफी देर तक खोजने के बाद जब फोन नहीं मिला तो वह सड़क के किनारे बैठकर रोने लगा और गुस्से में सिस्टम को कोसने लगा. उसने कहा कि सब सिस्टम की गलती है, सही से नाली और पानी की निकासी नहीं है, इसीलिए आज मेरा फोन चला गया.
यह भी पढ़ें: Gurugram Rain: पानी ही पानी, अचानक धंसी सड़क, गड्ढे में जा गिरा ट्रक... बारिश में हाइटेक सिटी गु्रुग्राम की खुली पोल
स्थानीय लोगों ने कहा कि रामनिवास बाग इलाके में एक तरफ ढलान है, और बरसात के समय पानी सड़क पर जमा हो जाता है. इलाके की जल निकासी व्यवस्था बेहद खराब है और हर बार बारिश में यही हाल होता है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है.
सोशल मीडिया पर लोग हलदर की तकलीफ को समझते हुए सहानुभूति जता रहे हैं. कई लोगों ने जयपुर नगर निगम को टैग करते हुए जलभराव और खराब ड्रेनेज सिस्टम की ओर ध्यान दिलाया है.
देव अंकुर