राजस्थान के एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में महिला कर्मचारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां मॉल में काम करने वाली महिला वॉशरूम गई थी, तभी एक युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया. जब महिला कर्मचारी को युवक की हरकत का आभास हुआ, तो उसने चीख पुकार मचा दी.
घटना के विरोध में महिला ने हंगामा कर दिया. जानकारी के अनुसार, यह घटना जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क यानी डब्लूटीपी मॉल में बीते 10 मार्च को हुई थी. यहां मॉल में काम करने वाली 32 वर्षीय महिला लंच करने के लिए मॉल के चौथे फ्लोर पर गई थी.
दोपहर करीब 2:30 बजे वह फ्लोर पर स्थित वॉशरूम में गई. अंदर जाने के बाद उसने ऊपर की तरफ देखा, तो कोई दीवार के ऊपर से मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया. बाद में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.
पुलिस ने मॉल में ली तलाशी, आरोपी का नहीं लगा सुराग
सूचना पर पहुंची जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मॉल में जगह-जगह तलाशी ली. मगर, आरोपी नहीं मिला. चेकिंग के बाद भी वीडियो बनाने वाले का कुछ पता नहीं चला. पीड़ित महिला ने जवाहर सर्किल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस जगह घटना हुई है, मॉल के उस फ्लोर पर न कोई सीसीटीवी ठीक है और न ही किसी सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी है. यह मॉल प्रबंधन की लापरवाही है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला के साथ यह हरकत किसने की.
विशाल शर्मा