'Help me! गर्लफ्रेंड के साथ घूमना है...' जयपुर में दीवारों पर चिपके मिले UPI स्कैनर वाले पोस्टर

जयपुर में एक युवक गर्लफ्रेंड संग घूमने के लिए पोस्टर लगाकर डोनेशन मांग रहा है, जिसमें UPI स्कैनर भी जोड़ा गया है. यह अनोखा अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शहर के कई पर्यटन स्थलों पर पोस्टर चस्पा हैं. लोग इसे 'प्रेमी स्टार्टअप' बताकर मजाक उड़ा रहे हैं और कुछ युवा वास्तव में पैसे भी भेज रहे हैं.

Advertisement
जयपुर में दीवारों चिपके मिले UPI स्कैनर वाले पोस्टर (Photo:ITG ) जयपुर में दीवारों चिपके मिले UPI स्कैनर वाले पोस्टर (Photo:ITG )

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

आपने डोनेशन कैंपेन तो बहुत देखे होंगे... बीमारियों के लिए, पढ़ाई के लिए, समाज सेवा के लिए… लेकिन अब एक प्रेमी सामने आया है जो गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए डोनेशन मांग रहा है. डोनेशन भी पूरे स्कैनर और पोस्टर के साथ. जी हां, राजस्थान के जयपुर शहर की दीवारों पर इन दिनों एक अनोखा पोस्टर लोगों को हैरान कर रहा है. पोस्टर पर लिखा है 'HELP ME गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, डोनेशन करें'. पोस्टर के साथ एक UPI स्कैनर क्यूआर कोड भी लगा है. इस अजीबोगरीब डोनेशन कैंपेन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

शहर के पत्रिका गेट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टॉवर सीटी जैसे पर्यटन स्थलों पर ऐसे पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर कुछ युवा पैसे भी डाल रहे है. बताया जा रहा है कि यह कारनामा राहुल प्रजापत नाम के युवक ने किया है, जो अपने PNB बैंक अकाउंट में डोनेशन ले रहा है. ऐसे में प्यार में क्राउड फंडिंग की ऑनलाइन ट्रिक को युवा 'प्रेमी स्टार्टअप' नाम दे रहे है.

हालांकि यह स्टंट फेमस होने की चाह है या वाकई में इमोशनल फ्रॉड इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं, लेकिन इतना तय है कि राहुल प्रजापत ने सोशल मीडिया पर तहलका जरूर मचा दिया है. लोग इस अजीबोगरीब डोनेशन अपील को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. किसी ने लिखा 'प्यार में पड़े, खर्चे से डरे...अब भिख से कर रहे इंतजाम' तो कोई कह रहा 'भाई को नोबेल प्राइज़ दो, प्यार के लिए मेहनत तो कर रहा है'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement