राजस्थान में 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जहां 7 में से 5 सीटों पर जीत के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस, RLP और BAP के नेताओं पर जमकर हमला बोला. राधा मोहन दास अग्रवाल ने बिना नाम लिए कहा कि दौसा का एक फर्जी नेता खुद को राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता कहता है. वहीं, खींवसर में एक चूहे को पालकर हमने शेर बनाया था, जिसे जनता ने फिर से चूहा बना दिया. जबकि देवली-उनियारा में एक लंपट प्रवृत्ति का निर्दलीय प्रत्याशी कानून से खिलवाड़ करता है.
जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जीत के जश्न के बाद संबोधित करते हुए राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि उपचुनाव में हमने तीन मठाधीश खत्म किए हैं. एक झुंझुनूं, दूसरी रामगढ़ और तीसरी खींवसर. रामगढ में जहां एक मुस्लिम कट्टरपंथी जनप्रतिनिधि द्वारा आतंक मचा के रखा गया था. अगर उनके पुत्र जीत जाते तो आधुनिक आतंक को बढ़ावा देते, लेकिन जनता ने पटकनी दे दी.
यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल और मायावती... राजस्थान चुनाव में इन दोनों की पार्टियों ने कैसे बिगाड़ दिया अशोक गहलोत का खेल
इसी तरह झुंझुनूं में एक परिवार किसी दूसरे को राजनीति करने का अधिकार ही नहीं दे रहे थे, लेकिन यहां वर्षों बाद कार्यकर्ताओं की बदौलत कमल खिला. ऐसे में बीजेपी ने एक मठाधीश रामगढ़ में तो दूसरा मठाधीश झुंझुनूं से हटाने का कार्य किया है. वहीं तीसरा मठाधीश खींवसर में बनकर बैठे थे, जिसे खींवसर की जनता ने समाप्त करने का काम किया.
देवली-उनियारा सीट की चर्चा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की पहचान प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करने से भी बनी है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेने का काम करेगा तो बीजेपी सरकार उसको बताएगी कि कानून उसके साथ क्या व्यवहार करेगा. इसी तरह चौरासी में भी देश को तोड़ने वाले लोगों को जनता ने करारा जवाब दिया और बीजेपी का जनाधार वहां भी बढ़ा है.
विशाल शर्मा