राजस्थान: 13 महीने के मासूम को सोते समय घर से किया किडनैप, देखें Video

जयपुर में एक 13 महीने के बच्चे के अपहरण से हड़कंप मच गया. हालांकि, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को दबोच लिया और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया.

Advertisement
जयपुर में 13 महीने के बच्चे का अपहरण जयपुर में 13 महीने के बच्चे का अपहरण

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

जयपुर में 13 महीने के एक बच्चे के अपहरण के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक रात का फायदा उठाकर किडनैपर बच्चे को उसके घर से किडनैप कर लिया. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किडनैपर मासूम को गोद में लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.  हालांकि, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

Advertisement

रात 12.45 की बताई जा रही है घटना 

डीसीपी वेस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गंगा सागर कॉलोनी में रविवार रात करीब 12.45 बजे 13 महीने के अभिनव उर्फ लड्डू के अपहरण की शिकायत मिली. इसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके कुछ ही घंटों बाद सुबह बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: UP: डॉक्टर का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, STF ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार

बच्चे का अपहरण करने वाला उसकी मां के चाचा का ही लड़का है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चेतन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं, मेडिकल के बाद बच्चे को भी परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि, उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया, इसको लेकर कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद के चलते किडनैपिंग को अंजाम देने की बात सामने आई है. 

Advertisement

परिजनों के साथ सो रहा था बच्चा

परिजनों के अनुसार बच्चा घर में सो रहा था. इसी दौरान आरोपी घर में घुसा और उसे लेकर भाग गया. जब परिजनों ने देखा कि बच्चा गायब है, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement